बड़ा फेरबदल: गांधी परिवार के खास हरीश चौधरी को कांग्रेस ने बनाया मध्यप्रदेश प्रभारी

गांधी परिवार के खास हरीश चौधरी को कांग्रेस ने बनाया मध्यप्रदेश प्रभारी
  • भंवर जितेंद्र सिंह को कांग्रेस प्रभारी पद से हटाया
  • राजस्थान के पूर्व मंत्री और विधायक है हरीश चौधरी
  • 2009 से 2014 तक बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद है हरीश चौधरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अपना प्रभारी बदल दिया है। विधानसभा और लोकसभा में मिली करारी हार और पार्टी के भीतर गुटबाजी खत्म न होने के चलते कांग्रेस ने ये कदम उठाया है। अब कांग्रेस ने भंवर जितेंद्र सिंह को हटाकार राजस्थान के पूर्व मंत्री और विधायक हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश का प्रभारी बना दिया है।

आपको बता दें भंवर जितेंद्र सिंह पर लगातार कई सवाल उठ रहे थे। सिंह मध्यप्रदेश के साथ साथ असम के भी प्रभारी थे। दो राज्यों के प्रभारी होने के चलते वो मध्यप्रदेश को कम समय दे पा रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने खुद पार्टी आलाकमान को पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

हरीश चौधरी राजस्थान की बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा सीट से विधायक है। चौधरी 2009 से 2014 तक बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद भी रह चुके है। 2014 से 2019 तक चौधरी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके है। एक व्यक्ति एक पद का पालन करते हुए चौधरी ने 2021 में मंत्री पद छोड़ दिया था। हरीश चौधरी को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। इससे पहले चौधरी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भी रह चुके है।

Created On :   15 Feb 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story