दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूता बांटने के आरोप में मुश्किलें बढ़ी, चुनाव आयोग तक पहुंचा मामला
- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
- बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के चलते अब उन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने जनता में जूते बांटे हैं जो कि आचार संहिता के नियमों के खिलाफ है। एफआईआर दर्ज करने के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा था।
बता दें कि, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर ने पुलिस को निर्देश दिया था कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने जूते बांट कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है, जिसके चलते उन पर केस दर्ज किया जाए। यह पत्र मंदिर मार्ग थाने के प्रभारी को लिखा गया था।
चुनाव आयोग को चिट्ठी में लिखी ये बातें
चुनाव आयोग ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के SHO को चिट्ठी में लिखा, "डॉ. रजनीश भास्कर ने व्हाट्सएप के जरिए एक शिकायत की है जिसमें कहा गया है कि बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, मंदिर मार्ग, पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर परिसर में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते बांट रहे हैं। शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भेजे हैं, जिनमें प्रवेश साहिब सिंह वर्मा महिलाओं को जूते बांटते नजर आ रहे हैं. वीडियो और शिकायत आपको सुबह 10:36 बजे आपके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर नीचे हस्ताक्षरकर्ता द्वारा पहले ही भेज दी गई थी."
प्रवेश वर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे वाल्मीकि परिसर में लोगों को बांट रहे हैं। वीडियो में प्रवेश वर्मा महिला वोटर्स को जूते दे रहे थे। प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने दावा किया है कि यह कोई अपराध नहीं है। समर्थकों ने कहा कि अगर प्रवेश वर्मा जरूरतमंद महिलाओं को सामान दे रहे हैं, तो यह अपराध की श्रेणी में नहीं आ सकता।
Created On :   15 Jan 2025 8:49 PM IST