बिहार सियासत: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान, कहा- चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम, सारी अटकलों को किया खारिज

  • अटकलों को सम्राट चौधरी ने किया खारिज
  • कहा- चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम
  • डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगी। साथ ही, वह चुनाव के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे और अपना एक और कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी चुनाव के बाद नीतीश कुमार का समर्थन करती रहेगी।

अटकलों को सम्राट चौधरी ने किया खारिज

बता दें कि, पहले दावा किया जा रहा था कि बीजेपी इस साल के अंत में होने वाले विधासनभा चुनाव के बाद किसी नए चेहरे को सीएम बना सकती है। हालांकि, सम्राट चौधरी ने अब इन सभी दावों को खारिज कर दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे और वह अपना एक और कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि बिहार बीजेपी जल्द नए चेहरा आगे लाएगी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि 1996 से बिहार में नीतीश कुमार एनडीए का नेतृत्व करते आ रहे हैं। नीतीश कुमार कल भी हमारे नेता थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे।

नीतीश कुमार के हाथ में एनडीए की कमान

राज्य में विपक्ष रहने के दौरान बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था। इस पर उन्होंने विपक्ष में रहते हुए हमें सरकार से सवाल पूछने चाहिए। लेकिन, गठबंधन में आने के बाद बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ 100 फीसदी कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी रहती है।

बता दें कि, बिहार में विधानसभा चुनाव में चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राज्य में सियासत गर्म है। इधर, चुनाव के बाद नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर अभी भी राजनीतिक गलियारों में संशय बरकरार है। अब देखना यह भी होगा कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार की राजनीतिक स्थिति क्या होती है?

Created On :   7 March 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story