दिल्ली सियासत: बीजेपी विधायक दल की बैठक कल! हो सकता है सीएम का चयन

बीजेपी विधायक दल की बैठक कल! हो सकता है सीएम का चयन
  • बीते सप्ताह हुआ था दिल्ली चुनाव का परिणाम घोषित
  • सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार
  • रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा के नाम की हो रही चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव में परिणाम घोषित हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक सीएम पद का चुनाव नहीं हो सका है। अब इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें सीएम का नाम तय किया जाएगा। इसे लेकर सभी विधायकों को सूचित कर दिया गया है। बीजेपी के दिल्ली स्थित प्रदेश कार्यालय में यह बैठक होगी।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत 5 फरवरी को वोटिंग हुई और नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए थे। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में 48 पर बीजेपी ने जबकि बीते दो चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी 22 पर सिमट गई थी। वहीं पिछले दो चुनावों की तरह कांग्रेस इस बार भी अपना खाता खोलने में असफल रही। बीजेपी ने चुनाव के वक्त अपना सीएम फेस घोषित नहीं किया था, तब पार्टी की ओर से कहा गया था कि चुनाव परिणाम आने के बाद ही वह सीएम कौन बनेगा इसका ऐलान करेगी। शपथ ग्रहण की बात करें तो दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है तो इससे पहले शपथ ग्रहण होने की भी संभावना है।

किसके नाम पर लगेगी मुहर?

दिल्ली सीएम के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा के नाम की चर्चा हो रही है। चुनाव में बीजेपी को हर वर्ग चाहे वो जाट हो या सिख सभी ने वोट दिया है। ऐसे में कैबिनेट के गठन में इस सभी बिंदुओं पर ध्यान रखा जाएगा।

27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर वापसी कर रही बीजेपी से लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं। पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में यमुना की सफाई और महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह जैसे वादे किए हैं। अब राज्य की जनता चाहती है कि सरकार बनने के बाद बीजेपी उन्हें पूरा करे।

Created On :   16 Feb 2025 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story