Delhi Election Poll of Polls: दिल्ली में होगा तख्तापलट, 27 साल बाद बीजेपी करेगी सत्ता में वापसी, आप का टूटा हैट्रिक का सपना!

दिल्ली में होगा तख्तापलट, 27 साल बाद बीजेपी करेगी सत्ता में वापसी, आप का टूटा हैट्रिक का सपना!
  • दिल्ली में कुल 57.85% मतदान हुआ
  • अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रहा बहुमत
  • आप आदमी पार्टी सत्ता से बाहर होती आ रही नजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान पूर्ण हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक दिल्ली में कुल 57.85% मतदान हुआ है। यह बीते तीन चुनावों के मुकाबले सबसे कम आंकड़ा है। पिछले तीनों ही चुनावों में वोटिंग का आंकड़ा 60 फीसदी से ज्यादा रहा था।

वोटिंग खत्म होने के बाद 10 एग्जिट पोल सामने आए। जिनमें से 8 में बीजेपी को और केवल दो में आप को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 39, आप को 30 और कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिलती नजर आ रही है। नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे।

27 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी

यदि एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलता है तो वह साल 1998 के बाद यानी करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी। इससे पहले साल 1993 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 49 सीटें जीतीं थी। उस दौरान बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री - मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज बने थे।

खास बात यह है कि इन तीनों ही नेताओं के बेटे-बेटी आज दिल्ली की राजनीति में एक्टिव हैं। खुराना के बेटे हरीश खुराना मोतीनगर से, साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से सांसद हैं।

एग्जिट पोल से बीजेपी हुई गदगद

एग्जिट पोल पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज भाजपा को प्यार और आशीर्वाद दिया है। दिल्ली में 'आपदा' जा रही है और भाजपा आ रही है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है।

भाजपा नेताओं ने एग्जिट पोल पर दी प्रतिक्रिया नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एग्जिट पोल पर कहा- मैं सबसे पहले तो दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतने भारी उत्साह के साथ मतदान किया है। यह निश्चित है कि 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा। यहां भाजपा की सरकार बन रही है। हम दिल्ली में सुशासन लाएंगे। एग्जिट पोल पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज भाजपा को प्यार और आशीर्वाद दिया है। दिल्ली में 'आपदा' जा रही है और भाजपा आ रही है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है।

AAP नेता सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने एग्जिट पोल पर कहा, "हमने यह दिल्ली का चौथा चुनाव लड़ा है। 2013 और 2015 के एग्जिट पोल ने हमें हराया था। 2020 में भी हमारी सीट कम दिखाई गई थी और 2025 के एग्जिट पोल में भी हमारी सीट कम दिखाई जा रही हैं। एक बड़े बहुमत से AAP की सरकार बनने वाली है और ये सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।"

Created On :   5 Feb 2025 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story