दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं कर रहा..', बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी का चौंकाने वाला बयान
- दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर बुधवार को समाप्त हुई वोटिंग
- मतदान के बाद सामने एग्जिट पोल
- बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने किया 50 सीटें जीतने का दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान पूर्ण हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक दिल्ली में कुल 57.85% मतदान हुआ है। वोटिंग खत्म होने के बाद 10 एग्जिट पोल सामने आए। जिनमें से 8 में बीजेपी को और केवल दो में आप को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है।
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर जहां बीजेपी गदगद है। वहीं, आप ने इसे खारिज कर दिया है, साथ ही दावा किया कि दिल्ली में लगातार तीसरी बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनेगी। इस बीच कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
'मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं कर रहा'
बिधूड़ी ने कहा, ''पीएम मोदी की वेव चल रही है। देश में जो विकास हुआ है, उसी प्रकार से दिल्ली चाहती है कि दिल्ली का विकास हो। हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत, नेतृत्व का मार्गदर्शन का कमाल है।'' उन्होंने आगे कहा, ''एग्जिट पोल पर मैं विश्वास नहीं कर रहा, इससे भी आगे जाएगा। बीजेपी 50 का आंकड़ा क्रॉस करेगी। आठ तारीख को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी।''
'अब हमें 8 फरवरी का इंतजार'
इसके साथ ही बिधूड़ी ने एक्स पर लिखा, ''आज दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के मतदान में आप सभी ने जो उत्साह, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा दिखाई, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आपके समर्थन, विश्वास और सहयोग से लोकतंत्र का यह महापर्व सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी, महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और समर्पित भाजपा परिवार के सभी सदस्यों ने पूरे जोश और निष्ठा के साथ चुनावी प्रक्रिया में योगदान दिया। आपकी इस अथक मेहनत और निष्ठा के लिए मैं कृतज्ञ हूं।''
उन्होंने कहा, ''आपके विश्वास और समर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कालकाजी की जनता विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की नीति पर अडिग है। हम आपके सहयोग से क्षेत्र की प्रगति के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। अब हमें 8 फरवरी के चुनाव परिणाम का इंतजार है, और मैं पूरी आशा और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह परिणाम "सबका साथ, सबका विकास" की नीति को और मजबूत करेगा। एक बार फिर आप सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार!''
Created On :   5 Feb 2025 11:20 PM IST