Delhi Election Exit Poll: तीन और एग्जिट पोल आए सामने, 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी का लगाया अनुमान, मिल रहीं इतनी सीटें

तीन और एग्जिट पोल आए सामने, 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी का लगाया अनुमान, मिल रहीं इतनी सीटें
  • दिल्ली में हुई 61 फीसदी के करीब वोटिंग
  • एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का लगाया अनुमान
  • केजरीवाल ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में इस बार करीब 61 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान के बाद 11 एग्जिट पोल सामने आए। जिनमें से 9 में बीजेपी को और केवल दो में आप को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया। इसके एक दिन बाद यानी गुरुवार को तीन और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए। इन सभी में बीजेपी को बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं।

किसे मिल रहीं कितनी सीटें?

दो दिनों में दिल्ली चुनाव पर कुल 14 एग्जिट पोल आ चुके हैं। इनमें से 12 में बीजेपी को जबकि दो में आप को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है। गुरुवार को 3 और एजेंसीज टुडेज चाणक्य, एक्सिस माई इंडिया और सीएनएक्स ने एग्जिट पोल जारी किए।

एक्सिस माई इंडिया पोल के अनुसार दिल्ली की 70 सीटों में से भाजपा को 45 से 55 सीटें जीत सकती है, जबकि सीएनएक्स के मुताबिक 49 से 61 सीटें मिलने का अनुमान है। इस तरह पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 36 से 61 सीटें मिलने के आसार हैं। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की अवाश्यकता होती है।

केजरीवाल ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी

वहीं एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने इन्हें फर्जी बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी (बीजेपी) की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।

उन्होंने आगे कहा, अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।

Created On :   7 Feb 2025 1:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story