Delhi Assembly Elections 2025: 'हमें जनता का अपार समर्थन मिला', एग्जिट पोल पर बोले AIMIM नेता वारिस पठान, आप से गठबंधन को लेकर कही ये बात
![हमें जनता का अपार समर्थन मिला, एग्जिट पोल पर बोले AIMIM नेता वारिस पठान, आप से गठबंधन को लेकर कही ये बात हमें जनता का अपार समर्थन मिला, एग्जिट पोल पर बोले AIMIM नेता वारिस पठान, आप से गठबंधन को लेकर कही ये बात](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400758-capture.webp)
- दिल्ली में कई सीटों पर चुनाव लड़ रही AIMIM
- वारिस पठान ने किया उम्मीदवारों की जीत का दावा
- आप से गठबंधन पर ओवैसी और आलाकमान लेंगे फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक दिल्ली में कुल 57.85% मतदान हुआ है। वोटिंग खत्म होने के बाद 10 एग्जिट पोल सामने आए। जिनमें से 8 में बीजेपी को और केवल दो में आप को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे।
इस बीच एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने दिल्ली चुनाव में अपनी पार्टी की सफलता की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवारों को जनता का अपार समर्थन मिला है। हमें पूरी उम्मीद है कि 8 फरवरी को जब चुनाव परिणाम आएगा तब एआईएमआईएम को दिल्ली में सफलता मिलेगी।
आप से गठबंधन पर कही ये बात
उन्होंने वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के बारे में बात करते हुए कहा कि दिल्ली में जो त्रिशंकु स्थिति दिखाई दे रही है, उसमें एआईएमआईएम ही जीत हासिल करेगी। जनता ने हमें जो समर्थन दिया है, वह हमारी जीत की ओर इशारा कर रहा है। उनकी पार्टी के आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने के सवाल पर वारिस पठान ने कहा कि इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और आलाकमान करेगा। हम पार्टी के फैसले का पालन करेंगे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने ईवीएम मैनिपुलेशन की आशंका जताई थी। इस पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल की आशंका सही प्रतीत हो रही है, क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजे कुछ और ही कहानी बयान कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इन शिकायतों का संज्ञान लेना चाहिए और मामले की निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए। एआईएमआईएम नेता ने कहा कि दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस के लिए स्थिति मुश्किल है और हमारी पार्टी दिल्ली की सत्ता में अपनी जगह बनाएगी।
बालाजी मंदिर विवाद पर भी बोले
हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रशासन ने 18 गैर-हिंदू कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया, इसके बाद विवाद छिड़ गया। इस पर वारिस पठान ने कहा कि अगर कोई अन्य समुदाय ऐसा कदम उठाता है, तो उसे गलत ठहराया जाता है। अब तिरुपति मंदिर में गैर-हिंदू कर्मचारियों को बाहर निकाला जा रहा है, तो क्या यह संविधान के खिलाफ नहीं है? संविधान समानता की बात करता है और हम इसकी रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।
Created On :   6 Feb 2025 2:01 AM IST