दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आवास पर गरमाई सियासत, आतिशी ने लगाए आवास से बाहर निकालने के आरोप, बीजेपी नेता बोले - तीन बंगले अलॉट हुए

सीएम आवास पर गरमाई सियासत, आतिशी ने लगाए आवास से बाहर निकालने के आरोप, बीजेपी नेता बोले - तीन बंगले अलॉट हुए
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव की हुई घोषणा
  • सीएम आवास पर गरमाई सियासत
  • आतिशी के आरोपों पर बीजेपी नेता ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। केंद्र शासित प्रदेश में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इस बीच केंद्र शासित सूबे में सीएम आवास को लेकर सियासत गरमा गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके सीएम आवास का अलॉटमेंट केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया गया।

सीएम आतिशी ने कहा, "आज दिल्ली के चुनाव की घोषणा हुई है। दिल्ली के चुनाव का ऐलान जिस दिन होता है, उससे पिछली रात को बीजेपी की केंद्र सरकार ने जो मेरा सरकारी आवास है, जो मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते अलॉट हुआ है, तीन महीने में दूसरी बार मुझे उससे निकालकर बाहर फेंक दिया।"

बीजेपी नेता ने किया पलटवार

दिल्ली सीएम के इस आरोप के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है। पार्टी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने आतिशी के बयान को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "अरविंद केजरीवाल की 'शिष्या' और दिल्ली की सीएम आतिशी के झूठे दावों का पर्दाफाश। पहली बात तो उन्हें बेदखल नहीं किया गया है। दूसरी बात वह शीश महल (सीएम आवास) में कभी नहीं गईं, जो उन्हें 11 अक्टूबर, 2024 को आवंटित किया गया था। आतिशी का पहले से ही 17 एबी मथुरा रोड पर एक आधिकारिक आवास है और उन्हें दो अन्य आलीशान बंगलों की पेशकश की गई है।"

उन्होंने लिखा, "शीश महल का आवंटन वापस ले लिया गया है। इसकी वजहें हैं - उन्हें आवंटन के एक सप्ताह के भीतर अधिकार जाहिर करने की आवश्यकता होती है, लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए तीन महीने बाद भी ऐसा करने में (सीएम आवास पर रहने के लिए अधिकार जाहिर करना) नाकामयाब रहीं।"

बीजेपी नेता ने आगे लिखा, "शीश महल की जांच सीबीआई/ईडी की ओर की जा रही है, जिसमें कैग की रिपोर्ट में इसके निर्माण में भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई है। जब घर आवंटित किया गया था, तो शर्तों में से एक यह था कि आतिशी को जांच में सहयोग करना होगा। हालांकि, उन्होंने जानबूझकर आवास लेने परहेज किया। उनका झूठ सुनने वाला कोई नहीं है।"

Created On :   7 Jan 2025 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story