दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'घर बैठो, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ देंगे..', सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाया आप कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप

घर बैठो, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ देंगे.., सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाया आप कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही गरमाई सियासत
  • सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाया बड़ा आरोप
  • चुनाव आयोग में की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दिल्ली की सियासत गरमा गई है। सभी दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में सीएम आतिशी मार्लेना कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिधूड़ी के भतीजे ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने, मारपीट और हमला करने का आरोप लगाया है।

'घर बैठो, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ देंगे..'

आतिशी ने इसको लेकर चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। उन्होंने आयोग से विधानसभा क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है। दिल्ली सीएम के अनुसार बीजेपी नेता बिधूड़ी के भतीजे ने आप कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा, 'घर बैठो, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ देंगे। यह हमारा चुनाव है।'

आतिशी ने चुनाव आयोग से मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कालकाजी में पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात करने की मांग की है। वहीं, अभी आतिशी के इस आरोप पर आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें दिल्ली की कालकाजी सीट से आतिशी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं। वहीं बीजेपी ने यहां से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा है।

5 फरवरी को होगा दिल्ली में मतदान

दिल्ली की 70 सीट विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। यहां 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, वहीं रिजल्ट की घोषणा 8 फरवरी को होगी। बीते चुनाव की बात करें तो केंद्र शासित सूबे की 70 सीटों में से 62 पर आप ने जीत हासिल की थी। वहीं बीजेपी केवल 8 ही सीटें जीत सकी थी, जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।

Created On :   21 Jan 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story