दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा..', बीजेपी नेता बिधूड़ी ने केजरीवाल को दी बहस की चुनौती

तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.., बीजेपी नेता बिधूड़ी ने केजरीवाल को दी बहस की चुनौती
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी
  • नेताओं के बीच वार पलटवार का सिलसिला जारी
  • बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इससे पहले नेताओं के बीच वार पलटवार का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी आप ने दिल्ली देहात के साथ विश्वासघात किया है। बिधूड़ी यहीं नहीं रूके उन्होंने केजरीवाल को दिल्ली देहात के मामले पर बहस की चुनौती तक दे डाली। उन्होंने केजरीवाल के आरोप सच साबित होने पर राजनीति से सन्यास की बात कही।

‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’

बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका केंद्र सरकार पर आरोप लगाना ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’वाली स्थिति है। पूर्व सीएम ने दिल्ली देहात और किसानों के हित में कुछ काम नहीं किया। जो वादे किए थे वो भी पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि दिल्ली देहात की विस्तारित आबादी को नियमित करने का प्रस्ताव शीला दीक्षित सरकार ने 2013 में पारित कर दिया था। इसका नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी केजरीवाल की सरकार ने इसे लागू नहीं किया। सांसद ने आरोप लगाया कि किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को भी केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली देहात में लागू नहीं होने दिया।

किसानों से वसूला जा रहा बिजली का कमर्शियल रेट

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, "दिल्ली देहात और किसानों के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार किया गया। दिल्ली देहात के किसानों को फसल पर एमएसपी का 50 प्रतिशत अतिरिक्त देने का वादा किया गया था। अरविंद केजरीवाल ने वादे को पूरा नहीं किया. किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान किया गया था। अब किसानों से बिजली का कमर्शियल रेट वसूला जा रहा है।"

Created On :   7 Jan 2025 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story