दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव में करारी हार के बाद क्या होगा AIMIM का मिशन? शोएब जमई ने बताया पार्टी का प्लान

चुनाव में करारी हार के बाद क्या होगा AIMIM का मिशन? शोएब जमई ने बताया पार्टी का प्लान
  • शोएब जमई ने बाताया AIMIM का प्लान
  • ओखला-मुस्तफाबाद की जनता को किया शुक्रिया
  • पार्टी का नहीं खुला खाता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के नतीजे आने के बाद दिल्ली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) प्रमुख शोएब जमई ने अपनी पार्टी का प्लान बताया है। उनका कहना है कि वह गरीबों पर खास फोकस करेंगे और उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। इसी के साथ जमई ने मुस्तफाबाद और ओखला की जनता को भी धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि, एआईएमआईएम पहली पार दिल्ली से चुनाव लड़ी। पार्टी ने एक भी सीट हासिल करने में नाकाम रही।

ओखला-मुस्तफाबाद की जनता का शुक्रिया- जमई

ओखला और मुस्तफाबाद विधानसभा सीटों पर एआईएमआईएम प्रत्याशियों को कुल 73,000 से अधिक मत मिले एआईएमआईएम दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ी। इसके बावजूद हजारों लोगों से जिस तरह से पार्टी में भरोसा जताया, वह हमारे लिए बड़ी बात है। हम, उनके भरोसे को बरकरार रखेंगे। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसके लिए सभी को 'शुक्रिया' कहा है।

गरीबों पर AIMIM का फोकस

शोएब जमई ने बाता कि चुनाव हारने के बाद भी उनकी पार्टी का क्या मिशन होने वाला है। उन्होंने कहा कि पार्टी गरीबों पर फोकस करेगी और उनके साथ हमेश खड़ी रहेगी। हम शफा उर रहमान और ताहिर हुसैन के साथ खड़े रहेंगे। हम पहले भी खड़े रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि यह तो राजधानी में AIMIM की बस शुरुआत है।

दिल्ली एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि ताहिर हुसैन और शफा उर रहमान के परिवार वालों से चुनाव बाद उनकी बातचीत हुई है। मुस्तफाबाद और ओखाला के अंदर एआईएमआईएम ही मजबूत तौर विपक्ष की भूमिका निभाएगी। एआईएमआईएम जनता के हित में अपना मिशन जारी रखेगी। एआईएमआईएम, ताहिर हुसैन और शफा उर रहमान के घरों के दरवाजे जनता के लिए खुले रहेंगे। जनहित के मुद्दों पर हम लड़ते रहेंगे।

Created On :   11 Feb 2025 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story