समता दिवस: कांग्रेस नेता खड़गे-राहुल ने समता दिवस पर जगजीवन राम को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन

कांग्रेस नेता खड़गे-राहुल ने समता दिवस पर जगजीवन राम को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन
  • पूर्व उपप्रधानमंत्री और दिग्गज नेता रहे बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती
  • समाधि समता स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
  • समाधि स्थल पर कई नेता मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती है। उनकी जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी समाधि समता स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। समाधि स्थल पर जगजीवन राम की पुत्री तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार समेत कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। खड़गे व गांधी ने समता स्थल पर जगजीवन राम की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां सर्व धर्म सभा का आयोजन हुआ।

कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कांग्रेस पार्टी में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले बाबू जी ने दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों की आवाज़ बनकर सदैव उनके अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया।देश के पहले दलित रक्षामंत्री के रूप में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा, विशेषकर बांग्लादेश युद्ध में उनकी रणनीतिक सूझबूझ और नेतृत्व ने देश को एक निर्णायक विजय दिलाई, जो भारत के सैन्य इतिहास में गौरवपूर्ण अध्याय है। आज उनकी जयंती पर हम उन्हें नमन और श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। उनके सिद्धांत, संघर्ष और सेवा भावना से प्रेरित होकर हर युवा देशहित में आगे बढ़ने के लिए संकल्पित है।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है,बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। बाबूजी ने अपना पूरा जीवन वंचितों, शोषितों और दलितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया। उन्होंने उनके हक और भागीदारी को मजबूत कर देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती प्रदान की। उनके विचार और संघर्ष हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

Created On :   5 April 2025 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story