UP Budget Session 2025: यूपी विधानसभा में उर्दू और अंग्रेजी बोली को लेकर हुई भारी बहस, सीएम योगी का बयान आया सामने, सपा को बताया दोहरा

यूपी विधानसभा में उर्दू और अंग्रेजी बोली को लेकर हुई भारी बहस, सीएम योगी का बयान आया सामने, सपा को बताया दोहरा
  • यूपी विधानसभा में बोली को लेकर हुआ हंगामा
  • सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर साधा निशाना
  • सीएम योगी ने सपा को अच्छे काम का विरोधी करार दिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज यूपी की स्थानीय बोली को लेकर पक्ष और विपक्ष पार्टियों के बीच जमकर हंगामा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फ्लोर लैंग्वेज में अंग्रेजी की जगह उर्दू भाषा करने की मांग की है और अंग्रेजी को जबरदस्ती थोपने का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर सीएम योगी काफी भड़क गए थे। उन्होंने सदन में ही सपा पर जमकर निशाना साधा है और सपा का दोहरा चरित्र बताया है। सीएम योगी ने कहा है कि, विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करते हैं। ये अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाते हैं और दूसरे बच्चों के बच्चों के लिए उर्दू की वकालत करते हैं। सीएम योगी ने जमकर सपा पर निशाना साधा है और पर कड़ा वार किया है।
सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी का कहना था कि, समाजवादी पार्टी भोजपुरी, बुंदेलखंडी और अवधि का विरोध कर रही है, क्योंकि ये सपा का ढोंग है। सपा के लोग दोहरे चरित्र वाले हैं और ये बड़ी ही विचित्र बात है कि समाजवादी पार्टी वाले उर्दू की वकालत कर रहे हैं। समाजवादियों का चरित्र इतना ज्यादा दोहरा हो चुका है कि वो अपने बच्चों को इंगलिश मीडियम स्कूल में भेजते हैं लेकिन आपके बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते हैं। आपके बच्चे उर्दू पढें, ये उनको मौलवी बनाना चाहते हैं और क्या सपा नेता देश को कठमुल्लापन की तरफ ले जाना चाहते हैं? ये नहीं चलेगा।

सीएम योगी ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी हर अच्छे कार्य का विरोध करती है यह इनका चरित्र और ढोंग है। ये लोग उर्दू की वकालत करते हैं लेकिन हिंदी की लोकल भाषाओं का विरोध करते हैं। हर अच्छे काम का आप विरोध करेंगे, यही आपका ढोंग है। इस प्रकार के विरोध की कड़ी निंदा होनी चाहिए। इसके बाद सीएम योगी ने कहा, 'जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूर्त देखि तीन तैसी' इसीलिए आपने कल अवधी भोजपुरी बुंदेली भाषा का विरोध किया था।

Created On :   18 Feb 2025 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story