हरियाणा: सीएम सैनी ने सैनिकों के बलिदान परिवारों को 1 करोड़ रूपए की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान
- सैनिकों के बलिदान परिवारों को मिलेगी 1 करोड़ रूपए की अनुग्रह राशि
- कैबिनेट बैठक में HRMS नीति 2024 के प्रारूप को मंजूरी
- अनुबंधित कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा अधिनियम 2024 में संशोधन करने की मंजूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के चीफ मिनिस्टर नायब सिंह सैनी ने सेना और सीआरपीएफ सैनिकों के बलिदान परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। हरियाणा की सैनी सरकार ने शहीदों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने का फैसला किया है। इसके साथ ही हिंदी आंदोलन मातृभाषा के सत्याग्रहियों की पेंशन राशि में भी इजाफा करने की घोषणा की है।
सीएम सैनी ने 1957 के हिंदी आंदोलन मातृभाषा के सत्याग्रहियों के लिए मासिक पेंशन 20 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। जो अभी तक 15 हजार रूपए मिलती थी। हरियाणा की सैनी सरकार की कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया। बैठक के बाद सीएम सैनी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि मंत्रिमंडल की बैठक में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) प्रशासन नीति 2024 के प्रारूप को स्वीकार किया है।
कर्मचारियों के सेवा संबंधी डेटा को बनाए रखने के लिए और उनके हित में फैसला लेने के लिए सभी जानकारियां एक स्थान पर उपलब्ध हों, इसके लिए इनको एचआरएमएस में शामिल किया है। एचआरएमएस से ही किस विभाग में कितने पद रिक्त है इसकी सही- सही जानकारी मिल सकेगी। हरियाणा के अनुबंधित कर्मचारियों के लिए सीएम सैनी ने सेवा सुरक्षा अधिनियम 2024 में भी संशोधन करने की मंजूरी दी गई है।
Created On :   28 Dec 2024 6:59 PM IST