सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU का बड़ा दावा- 'पीएम आखिरी बार लाल किले पर फहराएंगे झंडा', जानिए ऐसा क्यों कहा?

सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU का बड़ा दावा- पीएम आखिरी बार लाल किले पर फहराएंगे झंडा, जानिए ऐसा क्यों कहा?
  • नीतीश कुमार की पार्टी ने मोदी सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार का आरोप
  • जेडीयू ने महिलाओं को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत कल यानी 15 अगस्त को आजादी का उत्सव मना रहा होगा। देश के सर्वोच्च नेता और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से ध्वजारोहण कर भारतवासियों को 77वीं आजादी का शुभकमना देंगे। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि मोदी जी ये अंतिम बार है जब आप लाल किले से झंडा फहराएंगे। इसलिए बीते 9 साल के दौरान जो भी आपके कार्यकाल के दौरान गलत काम हुए हैं उसे लाल किले के प्राचीर से सुधारने का काम करें। हमें उम्मीद है कि आप इस बात पर अमल करेंगे।

जनता दल यूनाइडेट यानी जेडीयू की ओर से करीब दो मिनट का एक वीडियो ट्वीट किया गया है। जिसमें भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, मन की बात, जाति आधारित गणना, आयुष्मान भारत जैसे तमाम मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है। सीएम नीतीश पिछले साल अगस्त के महीने में ही बीजेपी से नाता तोड़ बिहार में राजद और कांग्रेस से गठबंधन कर सरकार बनाई थी। तब से नीतीश कुमार की जेडीयू केंद्र की मोदी सरकार पर आक्रामक नजर आ रही है। ठीक 15 अगस्त के एक दिन पहले ही वीडियो जारी कर मोदी सरकार को घेरना काफी अहम माना जा रहा है।

लाल किले पर अंतिम बार झंडा रोहण करेंगे पीएम- जेडीयू का दावा

जेडीयू ने मन की बात को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, आपके मन की बात सैकड़ों बार लोगों ने सुना है लेकिन आपने कभी भी देशवासियों के हित में बात नहीं की। इस बार आपसे उम्मीद है कि, 15 अगस्त के दिन जब आप झंडा रोहण कर भाषण देंगे तो लोगों की हित में बात करेंगे। प्रधानमंत्री लोगों के बारे में बात कर लेीजिए क्योंकि अगले साल ये मौक नहीं मिलने वाला है ये आपका अंतिम बार है जब लाल किले से झंडा फहराएंगे। वीडियो में महिलाओं को लेकर कहा गया है कि प्रधानमंत्री जी आपके कार्यकाल के दौरान महिलाओं पर बड़े अत्याचार हुए हैं हमें विश्वास है कि आप अपने उन विधायकों और सांसदों पर कार्रवाई करेंगे जिन पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप है।

जातीय जनगणना पूरे देश में है- जेडीयू की मांग

नीतीश कुमार की पार्टी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि आपके कार्यकाल के दौरान खूब भ्रष्टाचार हुए हैं आप उनकी जांच करवाएं और कठोर से कठोर कार्रवाई करें। इसके अलावा वीडियो में कहा गया है कि बिहार में जाति जनगणना को कई दफा रोकने की कोशिश की गई। बिहार बीजेपी नहीं चाहती थी की प्रदेश में ये गणना हो, लेकिन आपसे हम निवेदन करते हैं कि आप पूरे देश में जातीय जनगणना कराएं ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। साथ ही आयुष्मान भारत का नाम लेकर जेडीयू ने बड़ा दावा किया कि इस योजना में काफी घोटला हुआ है इसकी गहन जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई देश की जनता के सामने आए।

Created On :   14 Aug 2023 5:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story