बिहार सियासत: सीएम नीतीश ने ओवैसी की पार्टी को बताया बीजेपी की B टीम, बोले- लोकसभा चुनाव में वोट काटने चुनावी मैदान में उतरेगी

सीएम नीतीश ने ओवैसी की पार्टी को बताया बीजेपी की B टीम, बोले- लोकसभा चुनाव में वोट काटने चुनावी मैदान में उतरेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जेडीयू के मुस्लिमों नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम नीतीश ने खुद को अल्पसंख्यकों का कल्याण करने और विकास करने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा हम जब एनडीए गठबंधन का हिस्सा थे, तब भी हम अल्पसंख्यकों के लिए काम करते रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को ओबैसी की पार्टी AIMIM गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि ओबैसी की पार्टी बीजेपी की B टीम है। यह पार्टी आगामी चुनाव में वोट काटने के लिए अपने उम्मीदवारों को अलग-अलग क्षेत्रों में उतारेगी।

इस बैठक में बिहार के सभी 38 जिलों से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के नेता शामिल हुए थे। यह बैठक में राजधानी पटना के एक अणे मार्ग स्थित अवास में हुई। सुबह से सीएम आवास पर मुस्लिम नेताओं का आना शुरू हो गया था।

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को बिहार सरकार ने जातिगत आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी किया। जिससे पत्ता चला कि बिहार में मुस्लिमों की आबादी करीब 17.70 फीसदी है। जो कि एक बड़ा वोट बैंक है। ऐसे में अगले साल लोकसभा चुनाव होने से पहले जडीयू मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

बिहार जाति जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में EBC,OBC और दलित के बाद मुस्लिम एक बड़ा वोट बैंक है। इस बैठक के जरिए सीएम नीतीश ने इन्हीं मुस्लिमों वोटरों को साधने की कोशिश की है। बैठक के जरिए नीतीश कुमार की कोशिश थी कि इन नेताओं के जरिए महागठबंधन सरकार की योजनाओं को मुस्लिम समाज तक पहुंचाया जा सके। ताकि, मुस्लिमों समुदाय के लोगों को भी पता चल सके कि सरकार उनके समाज के लिए क्या कुछ कर रही है? हालांकि, बिहार की सियासत में ऐसा माना जाता है कि लालू परिवार की पार्टी को यादव और मुस्लिम समुदाय वोट करते हैं। लेकिन जेडीयू भी अब धीरे-धीरे मुस्लिमों के बीच पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। जिसकी वजह से ही नीतीश कुमार लगातार मुस्लिम समाज के नेताओं से मिल रहे हैं।

Created On :   7 Oct 2023 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story