चैंपियंस ट्रॉफी 2025: 'विराट हौसला, विराट जज़्बा, विराट विजय..', अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने की दी बधाई

- भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
- 4 विकेट से दर्ज की जीत
- फैंस से लेकर राजनेताओं तक ने दी टीम को बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत की खुशी फैंस के साथ तमाम दलों के नेता भी मना रहे हैं। केंद्रीय मंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कौशल और दृढ़ संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन!! टीम इंडिया धमाकेदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में पहुंची। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में रोमांचक जीत के लिए हमारे लड़कों को बधाई। आपने देश को गौरवान्वित किया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।" वहीं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, "फाइनल में! भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी प्रभावशाली जीत पर हार्दिक बधाई। मेन इन ब्लू ने एक बार फिर असाधारण टीमवर्क, दृढ़ संकल्प और क्लास का प्रदर्शन किया है। उन्हें इस जीत की गति को जारी रखने और ट्रॉफी घर लाने के लिए शुभकामनाएं।"
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने भी टीम को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "ऐतिहासिक विजय..! चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के सेमी फाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। विश्व पटल पर भारत की विजय पताका फहराने वाले आप सभी खिलाड़ियों पर समस्त देशवासियों को गर्व है।"
फाइनल में हम जरूर जीतेंगे
सेमीफाइनल में कंगारुओं को भारत द्वारा हराने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भारतीय टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, "सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पराजय हुई और भारत की शानदार जीत हमें पिछली पराजय की याद दिलाती है। सभी उम्मीद करते हैं कि फाइनल में हम जरूर जीतेंगे।"
टीम इंडिया ने बढ़ाया देश का मान-सम्मान
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराने पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "विराट हौसला, विराट जज़्बा, विराट जीत..मैदान में तिरंगा फहराया जा रहा है हर दिल खुश है। भारत का गौरव, भारत मान-सम्मान आज भारत की टीम ने बढ़ाया है। पूरा भारत झूम रहा है। भारत को एक और ऐतिहासिक जीत मिली है..ऑस्ट्रेलिया पर ये जीत भारतीय किक्रेट की ताकत, अविश्वसनीय कौशल, आत्मविश्वास का प्रमाण है। जब नेतृत्व मजबूत हो और इरादे अडिग हो तो जीत तय होती है।"
Created On :   4 March 2025 11:27 PM IST