बजट सत्र: 'लगता है वे जनता की जरुरतों से कट चुके हैं..', पीएम मोदी के अभिभाषण पर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

लगता है वे जनता की जरुरतों से कट चुके हैं.., पीएम मोदी के अभिभाषण पर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
  • पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया
  • प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत विपक्ष के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
  • झूठ बोलने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया। करीब 1:35 घंटे की अपनी स्पीच में उन्होंने नाम लिए बिना गांधी परिवार, केजरीवाल और इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के आरोपों पर पलटवार किया। अब पीएम के अभिभाषण पर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है।

वे जनता की जरुरतों से कट चुके हैं - प्रियंका गांधी

लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मुझे उनके भाषण से यह लग रहा था कि वे जनता से और उनकी जरूरतों से कट चुके हैं।" वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "उन्होंने राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा उठाए गए एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। अखिलेश यादव ने भी बहुत अच्छा बोला, उन्होंने उस पर कुछ भी जवाब नहीं दिया। यह प्रधानमंत्री के भाषण की वही पुनरावृत्ति है जो हम इतने सालों से सुनते आ रहे हैं।"

सरकार लापता लोगों और मौतों का आंकड़ा छिपा रही - अखिलेश यादव

लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "यह बहुत अफसोस की बात है कि जब कुंभ में इतनी बड़ी घटना हुई, यह सिर्फ विपक्ष का सवाल नहीं है, पूरी दुनिया ने देखा कि कुंभ में क्या हुआ, सरकार लापता लोगों और मौतों का आंकड़ा छिपा रही है। हमने 2 मिनट का मौन रखने की भी मांग की लेकिन आज किसी ने इसकी परवाह नहीं की। सरकार को जानमाल के नुकसान की कोई चिंता नहीं है।"

वहीं उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव ने कहा, "हम बस यही चाह रहे थे कि महाकुंभ में जिन लोगों की जान गई है, उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा जाए और आज संसद में हमारी यह अपेक्षा भी नहीं मानी गई।"

क्या 2014 के बाद ही हमें आजादी मिली?

पीएम मोदी के भाषण पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'विपक्ष के बारे में बातें कहना, हर बात के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराना, अपनी जिम्मेदारियों के बारे में नहीं बोलना। बेरोजगारी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, महंगाई बढ़ गई है। आपने युवाओं को बेरोजगार कर दिया, किसानों की आय दोगुनी नहीं की, लेकिन इसका कोई जिक्र नहीं था, मूलभूत लोकतंत्र जिसमें हमारी न्यायपालिका, ईसी, सीबीआई, ईडी, आईटी शामिल हैं, उन्होंने उनकी भूमिका को कमजोर कर दिया, लेकिन इसका कोई जिक्र नहीं था। उन्होंने ऐसे कहा जैसे जो भी सकारात्मक हुआ वह हुआ 2014 के बाद ही हुआ। 2014 के बाद ही यह अखंड भारत बना. 2014 के बाद ही हमें आजादी मिली। 2014 के बाद ही हम गणतंत्र बने। 2014 के बाद ही संविधान अस्तित्व में आया। इसलिए, यह संस्थापक पिताओं का अपमान है।'

Created On :   4 Feb 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story