दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: एग्जिट पोल में BJP की सरकार बनने के दावे पर AAP का वार, CM फेस को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात

एग्जिट पोल में BJP की सरकार बनने के दावे पर AAP का वार, CM फेस को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात
  • दिल्ली में 5 फरवरी को हुए विधानसभ चुनाव
  • एग्जिट पोल में भाजपा की जीत का किया दावा
  • भाजपा की सरकार बनने पर सौरभ भारद्वाज का तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। इसके बाद एजेंसी द्वारा जारी एग्जिट पोल्स के आंकड़ों में भाजपा को साफ बहुमत मिलता नजर आ रहा है। इसे देखते हुए भाजपा और पार्टी के कई बड़े दिग्गज दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। एग्जिट पोल्स के इन आंकड़ों पर कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बीच दिल्ली की आप सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर तंज कसा है।

सौरभ भारद्वाज ने कसा तंज

सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि "यदि भाजपा एग्जिट पोल से खुश है तो वह अपनी सरकार बना लें। वह चाहे तो अपना मुख्यमंत्री और कुछ मंत्री भी बना लें। एग्जिट पोल की उम्र एक दिन और बची है। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को नजीते आ जाएंगे। राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री होंगे।"

एग्जिट पोल के आंकड़ों पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरवाल ने कहा, "एग्जिट पोल में जो रुझान आए हैं, यह दिखाते हैं कि दिल्ली की जनता में कितना आक्रोश है। जब से चुनाव की घोषणा हुई, हम लगातार कह रहे थे कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के शासन से त्रस्त है और इस बार बदलाव के लिए वोट किया जाएगा। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल से भी बेहतर परिणाम हम लोगों को मिलने वाला है।"

दिल्ली में भाजपा की बनेगी सरकार - बांसुरी स्वराज

इसके अलावा बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "एग्जिट पोल एक तरफ है। मैं यह समझती हूं कि दिल्ली की जनता ने जो 5 फरवरी को वोटिंग की है, वह केजरीवाल के कुशासन के खिलाफ किया है। दिल्ली का नागरिक डबल इंजन की सरकार चाहता है। 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा।"

पार्टी के एक सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बन रही है। दिल्ली में हम पहले दिन से कह रहे थे कि बीजेपी की सरकार बन रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बन रही है। केजरीवाल ने जब यह कहा कि बीजेपी ने यमुना नदी में जहर मिलाया है, तब जनता ने मन बना लिया कि इससे ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता है और केजरीवाल के झूठ के खिलाफ बंपर वोटिंग की है।"

Created On :   6 Feb 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story