मध्यप्रदेश: बसपा ने गृहमंत्री शाह के अंबेडकर पर दिए बयान की कड़ी निंदा की, टिप्पणी को बताया अशोभनीय

बसपा ने गृहमंत्री शाह के अंबेडकर पर दिए बयान की कड़ी निंदा की, टिप्पणी को  बताया अशोभनीय
  • बसपा ने गृह मंत्री के बयान की निंदा की
  • 18 दिसम्बर 2024 को पार्लियामेंनट में संविधान के 75 साल पर सदन में शाह का बयान
  • बीएसपी ने गृहमंत्री को मांफी मांगने को कहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर विपक्षी दलों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। मध्यप्रदेश बहुजन समाज पार्टी ने विरोध जताते हुए गृह मंत्री के बयान की निंदा की। बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष इंजी रमाकांत पिप्पल ने विरोध जताते हुए गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडर पर की गई टिप्पणी को अशोभनीय बताया है। बसपा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।

आपको बता दें 18 दिसम्बर 2024 को पार्लियामेंनट में संविधान के 75 साल होने के अवसर पर सदन में संविधान पर जो चर्चा चल रही थी इस मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडर अशोभनीय टिप्पणी की गई। बीएसपी ने इसकी कडे शब्दों में निंदा की है, साथ ही बीएसपी ने मांग की है कि गृहमंत्री को तुरंत अपने द्वारा की गई टिप्पणी के लिये मांफी मांगनी चाहिए।

बसपा का कहना है कि गृहमंत्री के शब्दों से करोड़ों बाबा साहब के अनुयायियों की भावना को ठेस पहुँची है। वरना यह साबित हो जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के नेताओं की मानसिकता व सोच पूरी तरह जातिवादी है और ना तो वह संविधान में विश्वास रखते हैं और ना ही दलित समाज के प्रति उनकी मानसिकता बदली है, और बीजेपी भी जिस तरह कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया उसी राह पर है। बाबा साहब डॉ० बी.आर. अंबेडकर जी की बदौलत ही दलित मुस्लिम पिछडों व महिलाओं को सम्मान से जीने का हक और अधिकार मिला है। किसी के हो याना हो बाबा साहब दलितों के भगवान है।

Created On :   20 Dec 2024 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story