मध्यप्रदेश: बीएसपी नेशनल कोऑर्डिनेटर व राज्यसभा.सांसद इंजी. रामजी गौतम कल भोपाल दौरे पर , दोपहर में करेंगे पार्टी मीटिंग

बीएसपी नेशनल कोऑर्डिनेटर व राज्यसभा.सांसद  इंजी. रामजी गौतम कल भोपाल दौरे पर , दोपहर में करेंगे पार्टी मीटिंग
  • बसपा के कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत की तैयारी की
  • बसपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तरीय मीटिंग को करेगें संबोधित
  • हाल ही में मायावती ने दी एनसी की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर व राज्यसभा.सांसद इंजी. रामजी गौतम का कल मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दौरा है। हाल ही में बीएसपी चीफ ने ताबड़तोड़ बदलाव करते हुए कई नेताओं का बाहर का रास्ता दिखाया था। जबकि रामजी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी थी। एनसी बनने के बाद सांसद गौतम की भोपाल में ये पहली यात्रा है। आपको बता दें इससे पहले गौतम के पास मध्यप्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी भी थी।

सांसद गौतम के भोपाल आगमन को खास बनाने के लिए पर बसपा के कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत की तैयारी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक सांसद गौतम कल मंगलवार 18 मार्च को दोपहर 01 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आयेगें। जहां हजारों बसपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।

बसपा सांसद एयरपोर्ट से वी.आई.पी. रोड से होते हुये, डी 15, 74 बंगले बसपा प्रदेश कार्यालय पहुच कर प्रदेश स्तरीय मीटिंग को दोपहर 2:30 पर संबोधित करेगें । उनके साथ में केन्द्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर एड. दिलीप बौध्द जी एवं प्रदेश के अध्यक्ष मा. इंजी. रमाकांत पिप्पल मौजूद रहेगें। बसपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सांसद गौतम का बसपा कार्यकर्ता झीलों की नगरी भोपाल में जगह जगह स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से लेकर वी.आई.पी. रोड, न्यू मार्केट, 74 बंगलें तक कट आउट, बेनर एवं जगह-जगह स्वागत मंच भी तैयार की गई है ।

Created On :   17 March 2025 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story