अवैध अप्रवासी: बसपा चीफ मायावती ने अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी एवं पांवों में बेड़ी डालकर भेजने पर जताया एतराज,कहा ये अमानवीय
- सरकार यूएस से निर्वासित भारतीयों के मामले को पूरी गंभीरता से ले-बसपा
- मामला अति-दुखद ,देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला अतिचिंतनीय है- मायावती
- कैदियों से भी बदतर हालात में वापस लौटाए गए भारतीयों
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भारतीयों को हथकड़ी एवं पांवों में बेड़ी डालकर अमेरिका से वापस भेजे जाने को अमानवीय बताते हुए कहा है कि सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले ।
बसपा अध्यक्ष ने आज गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘महिलाओं एवं बच्चों सहित गुजरात, पंजाब एवं हरियाणा आदि राज्यों के 104 भारतीयों को हथकड़ी एवं पांवों में बेड़ी डालकर अमानवीय तरीके से अमेरिका द्वारा सैन्य विमान से वापस भेजे गए भारतीयों का मामला अति-दुखद तथा देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला अतिचिंतनीय है।
कैदियों से भी बदतर हालात में वापस लौटाए गए भारतीयों के सम्बंध में केन्द्र सरकार का आज संसद में दिया गया बयान घटना की गंभीरता एवं उससे भारतीयों को पहुँचने वाले दुख व शर्मिन्दगी को देखते हुए लीपापोती करने वाला ज्यादा व संतोषजनक कम। सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले।
Created On :   6 Feb 2025 7:58 PM IST