हरियाणा सियासत: अनिल विज को बीजेपी ने भेजा 'कारण बताओ नोटिस', हाल ही में सीएम नायब सिंह सैनी को लेकर दिया था बड़ा बयान

अनिल विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस, हाल ही में सीएम नायब सिंह सैनी को लेकर दिया था बड़ा बयान
  • 'उड़न खटोले' में उड़ रहे हैं- अनिल विज
  • बीजेपी ने भेजा 'कारण बताओ नोटिस'
  • अनिल विज को देना होगा जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज के खिलाफ पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की ओर से अनिल विज को कारण बताओ नोटिस मिला है। बीते कुछ दिनों से पार्टी के भीतर जारी अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ गई है।

बीजेपी नेता को मिला नोटिस

बीजेपी नेता अनिल विज को मिले नोटिस में लिखा है, ''यह सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं। यह गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है।''

नोटिस में कहा गया है, ''आपका यह कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के खिलाफ है। बल्कि यह उस समय पर हुआ है जब पार्टी पड़ोसी राज्य (दिल्ली) में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी। चुनावी समय में, एक सम्मानित मंत्रिपद वहन करते हुए। इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा यह जानते हुए आपने ये बयान दिए है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।'' नोटिस में लिखा है, '' राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि 3 दिन में आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण दें।''

जानें पूरा मामला

हाल ही में अनिल विज ने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा था। साथ ही, उन्होंने कहा था, “जब से नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं, तब से वह लगातार 'उड़न खटोले' में उड़ रहे हैं। यह सिर्फ मेरी राय नहीं है, यह सभी विधायकों और मंत्रियों की भावना है।”

Created On :   10 Feb 2025 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story