भाजपा ने पुल गिरने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की, नीतीश-तेजस्वी पर दोषियों को बचाने का लगाया आरोप

भाजपा ने पुल गिरने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की, नीतीश-तेजस्वी पर दोषियों को बचाने का लगाया आरोप
New Delhi: Union Minister Gajendra Singh Shekhawat addresses a press conference at BJP HQ, in New Delhi, on Wednesday June 07, 2023. (Photo: Wasim Sarvar/IANS)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने बिहार के भागलपुर जि़ले के सुल्तानगंज और खगड़िया जि़ले के अगुवानी के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल के गिरने के मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोषियों को बचाने का काम कर रहे हैं। सीबीआई जांच की मांग को लेकर बुधवार को पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हंगामा जारी रहा। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि बिहार में गंगा नदी पर पुल गिरने की यह कोई पहली घटना नहीं है और इस तरह की घटना तभी क्यों होती है जब बिहार में उन लोगों (नीतीश-तेजस्वी) की सरकार होती है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए पूछा कि इस पुल के धराशायी होने के लिए जिम्मेदार किन लोगो को बचाने के मकसद से राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जांच को सही दिशा में जाने से रोक रहे हैं। उन्होंने उचित जांच की वकालत करते हुए कहा कि ध्यान भटकाने के लिए जिस तरह की बयानबाजी की जा रही है, भाजपा उसकी निंदा करती है। शेखावत ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर बिहार सरकार में साहस है तो वो इस मामले की जांच सीबीआई से करवाएं।
वहीं पटना में भी पुरजोर तरीके से सीबीआई जांच की मांग करते हुए मांग नहीं माने जाने की सूरत में भाजपा ने 9 जून को बिहार के सभी जिलों में बिहार सरकार का पुतला दहन करने की घोषणा कर दी। बिहार प्रदेश भाजपा ने इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस घटना की जांच सिटिंग जज या सीबीआई से करवाने की मांग की।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jun 2023 2:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story