बिहार: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे, पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

- इसी साल बिहार में होने वाले है चुनाव
- बैठक में चुनावी रणनीतियों पर हुई चर्चा
- सीएम नीतीश कुमार से भी हुई मुलाकात
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना पहुंचे। नड्डा ने यहां बीजेपी के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ मीटिंग की। बैठक में में बिहार बीजेपी के बड़े नेता उपस्थित हुए। आपको बता दें कि बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष की इस बैठक को चुनाव से जोड़ते हुए काफी अहम माना जा रहा है। बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में विनोद तावड़े, गिरिराज सिंह, राधामोहन सिंह और नित्यानंद राय मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी के नेताओं के साथ चुनावी रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई। नड्डा ने मीटिंग में सभी नेताओं को चुनावी टिप्स दिए और उनसे फीडबैक भी लिया। जेपी नड्डा बैठक के बाद पटना से रवाना हो गए।
आपको बता दें कि बीजेपी नेताओं की मीटिंग से पहले जेपी नड्डा ने स्टेट गेस्ट हाउस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के साथ-साथ मंत्री मंगल पांडेय और विजय चौधरी भी मौजूद थे।
इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने नीतीश कुमार से एनडीए को एकजुट रखने पर चर्चा की। जद (यू) अध्यक्ष सीधे राज्य अतिथि गृह पहुंचे जहां बीजेपी अध्यक्ष बिहार की राजधानी पटना पहुंचने के बाद ठहरे हुए हैं। दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक मामलों पर थोड़ी देर चर्चा हुई।
Created On :   25 Feb 2025 7:34 PM IST