वक्फ बिल का JDU पर असर: मुस्लिम नेताओं के इस्तीफों से जेडीयू ने फेरा मुंह, नीतीश के नेता ने कहा, इस्तीफा देने वालों का पार्टी से ताल्लुक नहीं

मुस्लिम नेताओं के इस्तीफों से जेडीयू ने फेरा मुंह, नीतीश के नेता ने कहा, इस्तीफा देने वालों का पार्टी से ताल्लुक नहीं

    डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक पर जेडीयू को समर्थन करना भारी पड़ रहा है। दरअसल, लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद से जेडीयू के मुस्लिम नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। अब तक जेडीयू से कासिम अंसारी, शाहनवाज मलिक और तबरेज सिद्दीकी ने इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद जेडीयू ने चुप्पी तोड़ी है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने वाले तीनों मुस्लिम नेताओं का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। न पदाधिकारी रहे हैं न पार्टी की गतिविधि में शामिल रहे हैं।

    मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे पर जेडीयू का जवाब

    राजीव रंजन ने कहा कि स्वार्थी तत्वों के इशारे पर अफवाह फैलाई जा रही है कि यह लोग जेडीयू से जुड़े थे। पुरजोर शब्दों में खंडन करता हूं. इन नेताओं का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। आगे कहा कि गुलाम गौस, गुलाम रसूल बलियावी जैसे नेता पार्टी के साथ खड़े हैं। नीतीश कुमार वक्फ विधेयक के साथ हैं। यह पारदर्शिता, निष्पक्षता की गारंटी है। यह विधेयक गरीब एवं पसमांदा मुसलमानों के लिए उम्मीद की किरण है।

    विपक्ष पर हमला करते हुए जेडीयू नेता ने कहा, "विधेयक को लेकर विपक्ष भ्रांति फैला रहा है। उसके निराकरण के लिए हम लोग जनता के बीच जाएंगे। बताएंगे कि वक्फ बोर्ड किस तरह लूट का अड्डा बन गया था. लालू ने भी संसद में अपने भाषण में कहा था। इस विधेयक के जरिए जो कमियां थीं उसको सुधार दिया गया।"

    नीतीश कुमार को लेकर दिया ये बयान

    राजीव रंजन ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के साथ नीतीश कुमार खड़े हैं इसका मतलब यह कि पारदर्शिता रहेगी। लूट-खसोट पर रोक लगेगी। आरजेडी ने पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया है। नीतीश कुमार को गिरगिट बताया गया है। इस पोस्टर पर कहा कि यह नीतीश का अपमान मतलब पूरे बिहार का अपमान है। 14 करोड़ जनता माफ नहीं करेगी। आरजेडी में बदहवासी छाई है। जेडीयू में कोई टूट नहीं होगी। पार्टी एकजुट है। अब चुनाव में जनता आरजेडी को सबक सिखाएगी। बरगलाकर वोट नहीं ले सकते।

    Created On :   4 April 2025 3:53 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story