पंजाब के CM भगवंत मान के घर EC की दस्तक: अरविंद केजरीवाल की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा - 'रामचंद्र कह गए सिया से...'
![अरविंद केजरीवाल की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा - रामचंद्र कह गए सिया से... अरविंद केजरीवाल की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा - रामचंद्र कह गए सिया से...](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/30/1398973-.webp)
- पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर पहुंचे ईसी की टीम
- दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की आई पहली प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला आवास पर गुरुवार शाम को चुनाव आयोग की टीम जांच ने छापेमारी की। चुनाव आयोग की इस रेड के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने चुनाव आयोग के पंजाब के सीएम के आवास पर हुई छापेमारी पर सवाल उठाए हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि ये समझ नहीं आता कि पैसे तो खुलेआम बीजेपी के नेता बांट रहे हैं। चादरें और साड़ियां बांट रहे हैं और रेड पंजाब के मुख्यमंत्री पर हो रही है। ये कहां का राज है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कहावत है कि रामचंद्र कह गये सिया से, ऐसा कलजुग आएगा, हंस चूगेगा दाना दुनका, कव्वा मोती खाएगा।"
यह भी पढ़े -किसी अन्य को वोट देकर अपना मत खराब न करें, 'आप' जीतेगी 70 सीट अखिलेश यादव
भगवंत मान का बीजेपी पर हमला
चुनाव आयोगी की छापेमारी को लेकर भाजपा आप पर जमकर हमलवार है। भाजपा नेपंजाब के सीएम भगवंत मान को घेरते हुए कहा, ''चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बिना किसी वजह के रेड की जा रही है। बीजेपी वाले चुनाव आयोग को चुनौती देकर ट्वीट करके पैसे बांटते फिरते हैं, लेकिन इसे लेकर चुनाव आयोग आंखें बंद किए बैठा है। झूठे आरोप लगाकर रेड करने के लिए इन्हें सिर्फ आम आदमी पार्टी वाले ही नज़र आते हैं।''
पंजाब के सीएम भगवंत मान का पलटवार
इसके बाद भगवंत मान ने भाजपा के हमले पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा, ''हमने देश का क्या बिगाड़ा है? कोई वकील था, कोई कलाकार था तो कोई मनीष सिसोदिया जैसे पत्रकार थे। हमें राजनीति में आने की क्या जरूरत थी अगर ये अच्छे निकल आते। इनकी करतूतों की वजह से तो हम आए हैं। हम सभी अपनी-अपनी जगह पर पैसे कमा रहे थे। हम अपने प्रोफेशन से कमा सकते थे लेकिन सामने देश को लूटता हुआ नहीं देख सकते थे।''
भाजपा पर जमकर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा, ''लोगों ने हमारा वेलकम किया। जब हम कह रहे थे कि देश में रिश्वतखोरी बंद करो, तो ये कहते थे कि ऐसे सड़कों पर कानून नहीं बनते हैं, लड़कर आइए, चुनकर आइए। इनको ये लगता था कि हमें चुनाव लड़ना नहीं आएगा, लोग हमें वोट नहीं डालेंगे। वक्त बहुत बड़ी चीज है। हम चुनकर आ गए और ये हार गए। भिखारियों के सर पर ताज टिका देता है ये वक्त, राजाओं से भीख मंगा देता है ये वक्त।''
Created On :   30 Jan 2025 8:32 PM IST