आतिशी का पत्र: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने लिखा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र, बजट को लेकर क्या रखी मांग? जानिए

- आतिशी ने लिखा विजेंद्र गुप्ता को खत
- बजट पर चर्चा करने की रखी मांग
- सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को बजट पेश किया जिसके बाद से हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष का आरोप है कि दिल्ली सरकार बजट पर बहस करने से पीछे हट रही है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी नेता और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष को बजट पर बात करने के लिए बहुत कम समय मिला था। अब उन्हें चर्चा करने के लिए पूरे 2 दिन का समय दिया जाए।

आतिशी ने उठाए सवाल
आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र खिल कर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि कल (25 मार्च) को दिल्ली का बजट पेश किया गया। बजट सबसे अहम दस्तावेज होता है। इसके पेश होने के बाद दोनों पक्षों के बीच चर्चा होती है। लेकिन विपक्ष को मुश्किल से 1 घंटा मिला। इसके अलावा आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश नहीं किया और अब वह बजट पर ठीक तरह से चर्चा भी नहीं कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष का सवाल है कि बीजेपी इस बजट में क्या छिपा रही है?
बजट पर दी थी प्रतिक्रिया
आतिशी ने कल भी बजट की कमियां गिनाई थी। उन्होंने कहा था कि इस बजट से बीजेपी के इरादे साफ हो गए हैं कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा को ध्वस्त करना है। दस साल में सबसे कम आवंटन शिक्षा को हुआ है। हमारी सरकार में 20 प्रतिशत से भी ज्यादा आवंटन होता था लेकिन इस बार उससे कम ही है। इसके अलावा मुफ्त इलाज पर कहा था कि 10 साल में पहली बार स्वास्थ्य का बजट घटकर 13 प्रतिशत तक कर दिया गया है, ताकि गरीबों का फ्री इलाज बंद हो जाए।
इतना ही नहीं बल्कि साफ सफाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि, पहली बार हुआ है जब एमसीडी का बजट घटा है। एमसीडी का बजट जो साल 2024-25 में 8423 रुपए करोड़ था। उसे 1526 रुपए करोड़ घटाकर इस बार 6897 रुपए करोड़ कर दिया है।
Created On :   26 March 2025 11:40 AM IST