औरंगजेब कब्र पर बवाल: नागपुर हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा, अब शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने किया पलटवार, लगाए गंभीर आरोप

नागपुर हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा, अब शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने किया पलटवार, लगाए गंभीर आरोप
  • नागपुर में तनाव
  • नरेश म्हस्के ने ओवैसी को घेरा
  • AIMIM सांसद ने सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया था। जिसके बाद शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने पलटवार किया है। ओवैसी ने मंगलवार (18 मार्च) को कहा था कि महाराष्ट्र में जो भी हो रहा है उसमें सबसे ज्यादा भड़काऊ भाषण सरकार खुद दे रही है। इस पर शिवसेना नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी इस तरह के दंगे करवा कर अपना नेतृत्व स्थापित करने की कोशिश करते हैं।

शिवसेना सांसद का पलटवार

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के नेAIMIM सांसदअसदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा कि पूरा देश जानता है कि ओवैसी जैसे लोग खुद को नेता साबित करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं। वह इस तरह के दंगे कराकर अपना नेतृत्व स्थापित करने की कोशिश करते हैं। इस दंगे के पीछे कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़े -झारखंड के चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जख्मी

ओवैसी ने क्या कहा था?

नागपुर हिंसा पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से महाराष्ट्र सरकार के सीएम और दूसरे मंत्री जो बयान दे रहे हैं, उसे देखने की जरूरत है। सबसे ज्यादा भड़काऊ बयान सरकार की तरफ से आ रहे हैं। उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास ही नहीं है कि वे मंत्री और सीएम हैं। पूरे महाराष्ट्र में एक बादशाह के पुतले बनाकर जलाए गए। कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई और तो आपको दिक्कत हो गई इसलिए उन्होंने कपड़े के एक टुकड़े जिस पर कुरान की आयतें लिखीं जाती है उसे जला दिया गया। जब यह हो रहा था, तब हिंदुओं और मुसलमानों ने डीसीपी से शिकायत की। उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद हिंसा हुई मैं इसकी निंदा करता हूं। यह सरकार और इंटेलिजेंस की विफलता है।

Created On :   18 March 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story