अखिलेश यादव का सख्त रुख: अमित शाह ने दिया सीएम योगी के रिपीट होने पर बयान, अखिलेश यादव ने दी इस पर तीखी प्रतिक्रिया

अमित शाह ने दिया सीएम योगी के रिपीट होने पर बयान, अखिलेश यादव ने दी इस पर तीखी प्रतिक्रिया
  • सीएम योगी को लेकर अमित शाह ने दिया बयान
  • अमित शाह को अखिलेश यादव ने उनके बयान के लिए घेरा
  • सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने दी तीखी टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में बजटसत्र के दूसरे चरण में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई है। जिसके दौरान ही गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर टिप्पणी दी थी। जिसके बाद वापस से सपा सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

अमित शाह ने क्या कहा था?

अमित शाह जब वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा हो रही थी, तो उसके बीच ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूछा था कि हमारे सीएम योगी के बारे में कुछ नहीं कहेंगे क्या? तो इस पर ही गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि, सीएम योगी भी रिपीट होंगे। वहीं, शुक्रवार को अखिलेश यादव ने गृह मंत्री के बयान को लेकर ही कहा है कि, मुंह से निकला रिपीट, मन में था डिलीट।

क्यों हो रही है इतनी चर्चा?

अमित शाह का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश के बयान की हर तरफ चर्चा थी। बता दें, श्याम प्रकाश ने कहा था कि, बाबा दिल्ली जाएं और केशव प्रसाद मौर्य सीएम बनें। सीएम योगी ने अपने राजनीतिक भविष्य से जुड़े सवालों पर जवाब देते हुए कहा था कि, वो एक योगी हैं और राजनीति उनका फुल टाइम जॉब नहीं है। वह कब तक सीएम रहेंगे इसकी कोई भी समय सीमा तय नहीं है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी तंज कसते हुए कहा था कि, ये जो बिल लाया जा रहा है, भाजपा के अंदर एक मुकाबला चल रहा है। खराब हिंदू कौन बड़ा है, जो पार्टी खुद को कहती है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, वो अब तक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर पाई है। ये भाजपा क्या है। जिसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा था कि, अखिलेश यादव ने हंसते-हंसते अपनी बात रखी है और मैं भी हंसते-हंसते जवाब देना चाहूंगा। जिसके बाद उन्होंने कहा कि, मेरे सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनमें परिवार के पांच लोगों को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना है। हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से प्रक्रिया के बाद चुनना है। इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव में थोड़ा समय लग रहा है, आपकी पार्टी में अध्यक्ष के चुनाव में बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा। लेकिन, मैं ये बात गारंटी से कह सकता हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे।

Created On :   4 April 2025 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story