दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: AAP ने दो सीटों पर बदले अपने उम्मीदवार, नरेला और हरिनगर से नए चेहरे को दिया टिकट

AAP ने दो सीटों पर बदले अपने उम्मीदवार, नरेला और हरिनगर से नए चेहरे को दिया टिकट
  • 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
  • 8 फरवरी को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
  • नरेला और हरिनगर से नए चेहरे को दिया टिकट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में नरेला और हरिनगर सीट पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। पार्टी ने नरेला शरद चौहान और हरिनगर से सुरिंदर सेतिया को टिकट दिया है। बता दें कि, आप ने पहले नरेला से दिनेश भारद्वाज और हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों का टिकट काटा है।

आम आदमी पार्टी पहले ही राज्य की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी थी। हालांकि, नामांकन के बीच पार्टी ने दो उम्मीदवारों का बदला है। दिल्ली में 17 जनवरी तक नॉमिनेशन फाइल किए जाएंगे।

पार्टी ने इस बार किए कए कई बदलाव

आप अपनी पहली लिस्ट में दूसरे दलों से आए छह नेताओं को टिकट दिया है। वहीं, दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 15 विधायकों को टिकट काटा था। आप ने अपने नेताओं का भी सीट बदला है। मनीष सिसोदिया अपनी पटपड़गंज सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वह जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पटपड़गंज से अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

आप ने विधायक एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा और विधायक शोएब इकबाल की जगह बेटे आले इकबाल को टिकट दिया है। इसके अलावा विधायक प्रहलाद साहनीकी जगह पूरणदी सिंह साहनी और विधायक नरेश बालियान की जगह उनकी पत्नी पूजा बालियान को टिकट मिला है।

नामांकन पर्चा भरने में अब दो दिनों से भी कम का समय बचा है। बुधवार को दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन भरा। राज्य में सियासत भी जोरों पर है। 5 फरवरी को यहां चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

Created On :   15 Jan 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story