Oscar Awards 2025: ऑस्कर जीतने के लिए 'लापता लेडिज' का टूटा सपना, टॉप 15 मूवी की लिस्ट से बाहर हुई आमिर खान और किरण राव की फिल्म

ऑस्कर जीतने के लिए लापता लेडिज का टूटा सपना, टॉप 15 मूवी की लिस्ट से बाहर हुई आमिर खान और किरण राव की फिल्म
  • ऑस्कर की रेस से बाहर हुई 'लापता लेडिज'
  • टॉप 15 फिल्म की लिस्ट में नहीं बना पाई जगह
  • इस फिल्म से ऑस्कर जीतने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले साल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज़' रिलीज हुई थी। फिल्म की स्टोरी और कलाकारों के शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद यह फिल्म साल 2025 होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नोमिनेट हुई थी। हालांकि, अब खबरें है कि लापता लेडिज ऑस्कर की रेस से आऊट हो गई है। दरअसल, किरण राय के निर्देशन बनी लापता लेडिज ऑस्कर के लिए टॉप 15 में अपनी जगह नहीं बना पाई है। इसी के साथ भारत के ऑस्कर जीतने का ख्वाब भी टूट गया है। इसके बाद 15 फिल्मों की लिस्ट में से टॉप 5 फिल्मों को ऑस्कर की फाइनल लिस्ट के तौर पर चुना जाएगा।

ऑस्कर की रेस में फिल्म 'संतोष'

लापता लेडिज के ऑस्कर की रेस से बाहर होने के बाद करोड़ो भारतियों का सपना तो टूट गया है। लेकिन, यूके के ब्रिटिश-भारतीय फिल्मेकर संध्या सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संतोष' को रेस में बने रहने से एक बार फिर से उम्मीद जाग गई है। इस फिल्म में शहाना गोस्वामी और सुनीता राजवर समेत कई कलाकर लीड रोल में नजर आए हैं।

कुछ दिनों पहले लापता लेडिज को फॉरेन कैटगरी के लिए सिलेक्ट किया गया था। इसके बाद फिल्म फेडरेशन ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में भेजने की घोषणा की थी। बता दें, लापता लेडीज में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने शानदार किरदार निभाया था। फिल्म में नई स्टारकास्ट की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों के दिल पर राज किया था।

लाइव शॉर्ट एक्शन फिल्म कैटेगरी में फिल्म 'अनुजा'

'बता दें, ऑस्कर के लिए लाइव शॉर्ट एक्शन फिल्म कैटेगरी में लेखक/निर्देशक एडम जे. ग्रेव्स और सुचित्रा मित्ताई की फिल्म 'अनुजा' को टॉप 15 फिल्मों की लिस्ट में सिलेक्ट किया गया था। इस फिल्म की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है। लाइव शॉर्ट एक्शन फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने के लिए दुनिया से 180 फिल्मों को शामिल किया गया था। मालूम हो साल 2023 में गुनीत मोंगा निर्मित फिल्म 'द एलिफेंट विस्पर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर जीता था। अब फिल्म 'अनुजा' से लोगों को ऑस्कर जीतने की आस है।

Created On :   18 Dec 2024 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story