Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
19 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 19 Dec 2024 5:32 PM IST

    भाजपा की महिला सांसद ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप

    पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से भाजपा की महिला राज्यसभा सांसद एस. फांगनोन कोन्याक ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। भाजपा की महिला सांसद एस. फांगनोन कोन्याक ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि वह बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए अत्याचारों के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन में भाग ले रही थी, तभी यह घटना हुई।

  • 19 Dec 2024 5:27 PM IST

    राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    सदन में धक्का मुक्की कांड के बाद कांग्रेस की ओर से प्रेस-कॉन्फ्रेंस किया गया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मीाडिया से बात करते हुए कहा कि ‘कुछ दिन पहले अडानी पर अमेरिका में केस होने का मामला आया, जिस पर पूरे समय बीजेपी ने सदन में चर्चा नहीं होनी दी, फिर अमित शाह ने सदन का बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते आए हैं कि बीजेपी और आरएसएस की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर के खिलाफ है। उन्होंन आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के लोग बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को मिटाना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि हमने अमित शाह से इस्तीफा मांगा है। राहुल ने कहा कि हम सदन में अंबेडकर की प्रतिमा से संसद की ओर शांति से जा रहे थे। संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद खड़े थे, जो हमें अंदर जाने नहीं देते हैं।

  • 19 Dec 2024 5:23 PM IST

    Jabalpur News: 4.5 लाख रुपए कम मिलने के मामले में दो अधिकारी और एक कर्मचारी सस्पेंड

    पश्चिम मध्य रेल मुख्याल की विजिलेंस टीम द्वार पिछले दिनों इटारसी स्टेशन के कैश काउंटर पर छापा मारा गया था। इस दौरान यहाँ शासकीय राशि में करीब साढ़े चार लाख रुपए कम पाए गए थे। पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेने पर यहाँ पदस्थ दो अधिकारी सीवीएस व एसएमसी व एक महिला कर्मचारी बुकिंग क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं अन्यत्र स्टेशनों पर तबादला भी कर दिया गया है। मगर दो अधिकारी सीवीएस व एसएमसी को समान पद पर समीप के ही स्टेशन पर पदस्थ किए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ व्याप्त हैं। चर्चा तो यह भी है कि इन्हें इतने बड़े मामले में दंडित करने की बजाय पाॅवरफुल पद पर पदस्थ कर उपकृत किया गया है।

  • 19 Dec 2024 5:14 PM IST

    जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल कमांडर समेत 5 आतंकी ढेर

    सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ नाली समेत 5 आतंकवादियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि फारूक घाटी में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले आतंकवादियों में से एक था।

  • 19 Dec 2024 5:02 PM IST

    'यूपी और हरियाणा भी NCR के शहरों में पटाखों की बिक्री बैन करें', सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण पर 15 जनवरी को सुनवाई

    सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (19 दिसंबर) को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले पर सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि राजधानी में पटाखों पर पूरे साल स्टॉक और बिक्री पर रोक लगा दी है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इसका असर तभी पड़ेगा, जब NCR के दूसरे शहरों में भी ऐसी ही रोक हो। इसलिए, यूपी और हरियाणा भी ऐसा करें। इस मामले में 15 जनवरी को अगली सुनवाई होगी। 

  • 19 Dec 2024 4:57 PM IST

    यूपी विधानसभा सदन स्थगन पर सत्ता पक्ष ने बताया विकास में बाधा, विपक्ष बोला आवाज दबाई जा रही

    उत्तर प्रदेश में गुरुवार को हंगामे के कारण सदन को अनिश्चितकाल के स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस कारण सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा नहीं हो सकी। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने प्रतिक्रिया दी है।

  • 19 Dec 2024 4:51 PM IST

    जयपुर में आयकर विभाग की 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी

    आयकर विभाग ने गुरुवार को जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें वेडिंग प्लानर, प्रमुख टेंट व्यवसायी और लग्जरी मैरिज इवेंट्स से जुड़ी कंपनियों को निशाना बनाया गया है। कुल 20 से अधिक ठिकानों पर अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। इस रेड में करीब 190 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

  • 19 Dec 2024 4:38 PM IST

    संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की के खिलाफ BJP सख्त, पुलिस स्टेशन पहुंच कराई शिकायत दर्ज, घायल नेताओं से PM ने की बात

    संसद में आज (19 दिसंबर) भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। इस दौरान कथित धक्का-मुक्की कांड हुआ। जिसके बाद बीजेपी ने एक सख्त कदम उठाया है। पार्टी के सीनियर नेता अनुराग ठाकुर और दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने संसद मार्ग थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है। 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धक्का-मुक्की में घायल हुए सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बात की और उनकी तबीयत के बारे में पूछा। बताया जा रहा है कि, दोनों नेताओं को आईसीयू (ICU) में रखा गया है जहां उनका इलाज जारी है।

    हॉस्पिटल के डॉक्टर ने जानकारी दी कि सारंगी और राजपूत को करीब 11.30 बजे अस्पताल लाया गया था। दोनों के सिर पर चोट आई है। सारंगी के माथे से काफी खून निकल रहा था, ब्लड प्रेशर (Blood Pressure-BP) भी बढ़ा हुआ था। 

  • 19 Dec 2024 4:36 PM IST

    संसद धक्कामुक्की कांड

    राहुल गांधी थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • 19 Dec 2024 4:33 PM IST

    बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ किन धाराओं में दर्ज कराया केस?

    संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया है और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखी है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने शारीरिक हमला और उकसाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है की जैसे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे। अनुराग ठाकुर ने बताया कि राहुल गांधी के ऊपर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 109 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 अटेम्ट टू मर्डर की धारा है, जबकि धारा 117 जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना होता है।

Created On :   19 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story