राजनीति: यूपी नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन पर राजभर का तंज, 'उनके पास करने को कुछ नहीं'

वाराणसी, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा सांसद एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोप पत्र दाखिल करने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया। इस पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख एवं यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि उनके पास प्रदर्शन के सिवाय और कुछ करने को नहीं है।
सुभासपा प्रमुख ने वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, कांग्रेस और विपक्ष के पास प्रदर्शन के सिवाय और कोई रास्ता नहीं है। अब वह सिर्फ प्रदर्शन ही करेंगे। जब वे सत्ता में रहते हैं, तब उन्हें गरीब, कमजोर और अल्पसंख्यक याद नहीं आते हैं। उन्हें रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, दवा याद नहीं आता है। जब वे सत्ता से बाहर रहते हैं तो उनके पास कोई काम नहीं होता।
उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "जब अखिलेश की सरकार थी, तो लोग सपा को गुंडो की पार्टी कहते थे। अपराधी छुट्टा सांड की तरह घूमते थे, लेकिन अब प्रदेश में अपराधियों पर अंकुश लगा है। अब प्रदेश में जितने भी अपराधी हैं, वो या तो जेल में है या फिर कायदे से रह रहे हैं। अगर कोई अपराध करने की कोशिश कर रहा है, तो उसे कानून के दायरे में 24 घंटों के अंदर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जा रहा है।"
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा को लेकर राजभर ने कहा, "पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंसा हो रही है, उसे देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर वहां केंद्रीय रिजर्व फोर्स की तैनाती की गई है। वहां पर जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लोग पलायन कर रहे हैं। ऐसे में वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2025 9:31 PM IST