Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 19 Dec 2024 4:30 PM IST
चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट, पाकिस्तान को मिली खुशखबरी
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मामले पर बड़ी जानकारी शेयर की है। उसने बताया है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत ही होगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है। आईसीसी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के मैच 2024 से 2027 के साइकिल में हाइब्रिड मॉडल के साथ ही होंगे। ये दोनों ही टीमें अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी। यह नियम आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स पर लागू होगा।
- 19 Dec 2024 4:28 PM IST
राहुल गांधी ने मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाई’, बीजेपी की महिला सांसद का गंभीर आरोप
संसद में हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हुए हैं। ये कांड यहीं थमता नहीं दिख रहा है। ताजा घटनाक्रम में बीजेपी की नागालैंड से सांसद एस फैनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने उनके साथ मिसविहेब किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी मेरे पास आए और मुझे धक्का दिया। कोन्याक ने आगे आरोप लगाया कि राहुल ने उनके करीब आकर और "सुरक्षा" का आग्रह करके उन्हें असहज कर दिया।
- 19 Dec 2024 4:23 PM IST
'इसे अहंकार कहें या गुंडागर्दी', संसद में हुई धक्का-मुक्की पर भड़के चिराग पासवान
संसद परिसर में धक्का-मुक्की को लेकर राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए इसे लोकतंत्र और संसद की गरिमा के लिए "शर्मनाक दिन" करार दिया। उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भाजपा सांसदों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया। चिराग पासवान ने कहा, "मेरा मानना है कि आज लोकतंत्र और संसद की गरिमा के लिए शर्मनाक दिन था। जिस तरह से एलओपी (लोकसभा - राहुल गांधी) ने (बीजेपी) सांसदों को धक्का दिया। इसे अहंकार कहें या गुंडागर्दी, एक वरिष्ठ सांसद वहां थे, उन्हें धक्का दिया गया, दो सांसद अस्पताल में हैं, राज्यसभा सांसद (एस फागनोन) कोन्याक जी को भी धक्का दिया गया, इस तरह का व्यवहार सिर्फ आपके अहंकार को दर्शाता है, यह बिल्कुल ठीक नहीं है।"
- 19 Dec 2024 4:19 PM IST
खरगे को चोट आई, हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज, कांग्रेस सांसदों ने थाने में की शिकायत
संसद में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की के मामले में कांग्रेस सांसदों ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी एक चिट्ठी लिखकर शिकायत की है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "आज, इंडिया अलायंस के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च कर रहे थे, तभी उन्हें संसद में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इसके अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ भी सत्ताधारी पार्टी के 3 सांसदों ने मारपीट की। यह विपक्ष के नेता को दिए गए विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है और एक सांसद के रूप में उनके अधिकारों का हनन है।"
- 19 Dec 2024 4:14 PM IST
अमित शाह के बयान पर डिंपल यादव ने जताई नाराजगी
राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है। मैनपुरी सांसद ने कहा कि आंबेडकर जी पर जो टिपण्णी की गई हैं उसके लिए पूरी भाजपा पार्टी को माफी मांगनी चाहिए ,इस टिपण्णी की हम निंदा करते हैं। भाजपा बाबासाहेब आंबेडकर जी के सिद्धांतो के खिलाफ है ,भाजपा नहीं चाहती की देश संविधान से चले। सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "मैं समझती है कि BJP के लोगों को ये समझना चाहिए कि जो सिद्धांत बाबा साहब ने दिए हैं देश उनके सिद्धांतों पर आगे बढ़ेगा और जिस तरह बाबा साहब का अपमान हुआ वो निंदनीय है। हम चाहते हैं कि बीजेपी इसके लिए माफी मांगे।"
- 19 Dec 2024 4:07 PM IST
चीन ने बढ़ा ली परमाणु शक्ति, एक साल में जुटाए 100 हथियार
एशियाई देश चीन अपनी कूटनिति और चालबाजियों के चलते विश्व प्रख्यात है। एक तरफ पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन और इजरायल-गाजा के बीच जारी संघर्ष में वयस्त है, तो दूसरी ओर चीन तेजी से अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में जुटा है। एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीते एक साल में ड्रैगन की परमाणु शक्ति कई गुणा ज्यादा इजाफा हुआ है। जोकि पुरे विश्व के लिए एक खतरे की घंटी से कम नहीं है।
- 19 Dec 2024 3:59 PM IST
मायावती ने एक तीर से साधे दो सियासी निशाने
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस पूरे विवाद पर और कई अहम मुद्दों पर लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कार्यालय में पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम मायवती ने कहा, "भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अमित शाह के इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है और एक तरह से उनका अपमान हुआ है। अब पूरे देश में उनके अनुयायियों में जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश है और उन्हें अपने ये शब्द वापस लेने चाहिए और इसके लिए पश्चाताप भी करना चाहिए। अन्यथा, उनके (बी.आर. अंबेडकर) अनुयायी इसे कभी नहीं भूल पाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे वे डॉ. बी.आर. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के कारनामों को नहीं भूल पाए हैं।"
- 19 Dec 2024 3:52 PM IST
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत गंभीर हो गई है। अनशन के 24वें दिन वह अचानक बेहोश हो गए। किसान संगठन ने बताया की उल्टी के कारण डल्लेवाल 10 मिनट तक बेहोश रहे। डल्लेवाल के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस के सांसद आज खनौरी बॉर्डर जाएंगे। दीपेंद्र हुड्डा, जयप्रकाश, सतपाल ब्रह्मचारी और वरुण मुलाना किसानों से मुलाकात करेंगे।
- 19 Dec 2024 3:46 PM IST
मेलबर्न एयरपोर्ट पर बवाल, गुस्से में दिखे विराट
टीम इंडिया गुरुवार को चौथे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन से मेलबर्न पहुंची। यहां एयरपोर्ट पर विदेशी मीडिया के कई पत्रकार मौजूद थे। एक खबर के मुताबिक कोहली के साथ उनकी फैमिली भी मेलबर्न पहुंची है। यहां उन्होंने पत्रकारों से फोटो या वीडियो न लेने का अनुरोध किया था। लेकिन वे इस पर नहीं माने। कोहली इस बात से खफा हो गए और उन्होंने इस पर नाराजगी जताई। कोहली ने कहा, ''मैं अपने बच्चों के साथ प्राइवेसी चाहता हूं। आप मेरी बिना मर्जी के फिल्मिंग नहीं कर सकते हैं।''
Created On :   19 Dec 2024 8:00 AM IST