राजनीति: नासिक में सतपीर दरगाह पर बुलडोजर एक्शन के दौरान पुलिस पर पथराव, भाजपा बोली- दोषियों पर होगी कार्रवाई

नासिक में सतपीर दरगाह पर बुलडोजर एक्शन के दौरान पुलिस पर पथराव, भाजपा बोली- दोषियों पर होगी कार्रवाई
महाराष्ट्र के नासिक में सतपीर दरगाह पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हुए पथराव को लेकर भाजपा प्रवक्ता अतुल भातखलकर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जो भी कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नासिक में सतपीर दरगाह पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हुए पथराव को लेकर भाजपा प्रवक्ता अतुल भातखलकर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जो भी कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

भाजपा प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "महाराष्ट्र में जो भी कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही है और उसके बीच अगर कोई आएगा तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।"

अतुल भातखलकर ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार पूरी तरह नाकाम रही है, क्योंकि वह हिंदुओं को वोट देने से रोकना चाहती हैं। उनके राज में बांग्लादेशी और जमात समर्थित मुस्लिमों का दबदबा है। ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा कर रही हैं और मैं इतना ही कहूंगा कि आने वाले चुनाव में बंगाल की जनता वोट के जरिए उनको करारा जवाब देगी।"

सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की ओर से चार्जशीट दाखिल करने पर उन्होंने कहा, "सोनिया और राहुल गांधी को नौटंकी करने के बजाय अदालत में यह बताना चाहिए कि कांग्रेस ने एजेएल को 90 करोड़ का कर्ज किस कानून के तहत दिया और ढाई हजार करोड़ की संपत्ति यंग इंडिया कंपनी को कैसे ट्रांसफर हुई।"

उन्होंने आगे कहा, "इस मामले में कोई दखलअंदाजी न करे, इसके लिए सोनिया गांधी सर्वोच्च न्यायालय तक गई थीं। कोर्ट के आदेश के अनुसार एफआईआर दर्ज हुई है, इसे राजनीति कहना गलत है।"

बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को अवैध निर्माण हटाने के दौरान हिंसक झड़प में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए। नासिक महानगरपालिका ने बुलडोजर कार्रवाई की, जिसका भारी विरोध किया गया। भारी संख्या में जुटे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।

हाईकोर्ट के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई, लेकिन जैसे ही इसे अंजाम देने की शुरुआत हुई, भीड़ ने इसका तीखा विरोध किया। इसके बाद, मंगलवार रात हाईकोर्ट के निर्देशानुसार दरगाह ट्रस्टियों ने दरगाह को खुद हटाने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया था। स्थिति तब और बिगड़ गई जब उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, भीड़ ने उन मुस्लिम नेताओं पर भी हमला किया जो लोगों को शांत कराने पहुंचे थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story