राष्ट्रीय: लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में कदम, चुनाव आयोग ने बीएलए को दिया प्रशिक्षण

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण शिविर में बिहार के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को चुनावी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी गई। बिहार के बीएलए ने प्रशिक्षण सत्र को काफी उपयोगी और जागरूकता बढ़ाने वाला अनुभव बताया है।
प्रशिक्षण सत्र में बूथ लेवल एजेंट्स ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर अपनी समझ को और मजबूत किया। प्रशिक्षण के बाद बीएलए ने अपने अनुभव साझा किए और इस सत्र को न सिर्फ जानकारीवर्धक बल्कि प्रेरणादायक भी बताया।
बिहार के बीएलए मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि उन्हें इस प्रशिक्षण से मतदाता सूची से जुड़ी बारीकियों को समझने में मदद मिली और यह अनुभव उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने इसके लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के आयोजन से समझ बढ़ती है।
बीएलए मनीष यादव ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं बीएलए की भूमिका को प्रभावशाली बनाने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि ये इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुछ ही महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं।
बीएलए कुमार प्रवेरज ने बताया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें मतदाताओं को अधिक बेहतर तरीके से सेवा देने की प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि इसमें कई नई चीजें सीखने को मिलीं। हम कैसे नए मतदाता को जोड़ते हैं और उन्हें जागरूक करेंगे, इस पर जानकारी दी गई।
बीएलए सुबोध कुमार ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इससे उन्हें चुनावी प्रक्रियाओं की गहराई से जानकारी मिली। जो लोग मतदान प्रक्रिया से छूट जाते थे, उन्हें जोड़ने में इससे सुगमता होगी। उन्होंने इस पहल के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया।
बीएलए देवेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रशिक्षण से मिली जानकारी उन्हें अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने में सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि यह काफी सराहनीय पहल है और मुख्य रूप से चुनाव आयोग का फोकस है कि मतदान प्रक्रिया से कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं छूटे।
बीएलए कंचना सिंह ने कहा कि बीएलए की भूमिका में इस तरह के मार्गदर्शन से आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे मन में कई सारे सवाल थे, जिसका निवारण प्रशिक्षण शिविर में किया गया।
बीएलए सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें जमीनी स्तर पर मतदाताओं की मदद करने की समझ मिली। रंजीत यादव ने प्रशिक्षण को एक सकारात्मक अनुभव बताया और कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
गगन कुमार झा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से बीएलए को जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक सजग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग धन्यवाद के पात्र है। बिहार के सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यहां प्रशिक्षण दिया गया, जो काफी सराहनीय है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2025 9:33 PM IST