Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 19 Dec 2024 1:24 PM
Jabalpur News: बिल्डर पति के साथ काम करने वाली युवतियों पर पत्नी ने चाकू से किया हमला, एक की मौत
माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित प्रोफेसर काॅलोनी में बुधवार को महिला ने अपने बिल्डर पति के साथ काम करने वाली दो युवतियों अनिका मिश्रा व सोनम रजक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल अनिका की मौत हो गई। वहीं दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वारदात के बाद आरोपी महिला फरार हो गई है। हालांकि कुछ घंटों बाद उसे सतना से पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
- 19 Dec 2024 1:15 PM
Jabalpur News: ट्राॅला ने बाइक सवारों को टक्कर मारी एक की मौत, एक घायल
तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित घुंसौर के पास बेलगाम भागते ट्राॅला के चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरे और एक युवक ट्राॅले की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह सड़क हादसे में भेड़ाघाट में महिला व बेलखेड़ा में एक वृद्ध की मौत हुई है।
- 19 Dec 2024 1:14 PM
भारत, अमेरिका ने अंतरिक्ष सहयोग में अगले कदमों की रूपरेखा तैयार की
भारत और अमेरिका के अधिकारियों ने अंतरिक्ष सहयोग में अगले कदमों की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें मानव अंतरिक्ष उड़ान, संयुक्त अंतरिक्ष अन्वेषण और बढ़ती अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए अंतरिक्ष कंपनियों के बीच वाणिज्यिक साझेदारी को सुविधाजनक बनाने की प्रतिबद्धता शामिल है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में ह्यूस्टन में 17 दिसंबर को एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें अमेरिका के प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर, उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा शामिल हुए।
- 19 Dec 2024 12:49 PM
Panna News: पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में टेक्निकल क्विज आयोजित
भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में गत सोमवार को पैकेजबंद पेयजल विषय पर टेक्निकल क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी द्वारा किया गया। तत्पश्चात संस्था में गठित बीआईएस क्लब के सदस्यों के द्वारा पैकेजबंद पेयजल विषय पर प्रदाय किए गए तकनीकी प्रश्नपत्र को हल किया गया। इसके लिए एक घंटे का समय निर्धारित था।
- 19 Dec 2024 12:40 PM
यूरोप में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे थे पाकिस्तानी, समुद्र में डूबकर 40 की मौत
यूरोप में समुद्री रास्ते से अवैध रूप से घुसने की कोशिश में 40 लोगों की जान चली गई. ये सभी 40 लोग पाकिस्तानी नागरिक थे। जो कि तीन अलग-अलग नावों में सवार थे। एथेंस में पाकिस्तानी दूतावास की रिपोर्ट के अनुसार, पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए है और 35 लोगों अभी भी लापता है। समुद्र में डूबने के बाद इनके बचने की उम्मीद न देखते हुए सभी लोगों को मृत मान लिया गया है। समुद्र में शव तलाश रहे ग्रीस के तट रक्षक बलों ने अपने बचाव अभियान को बंद कर दिया है। यह भीषण हादसा 14 दिसंबर को हुआ।
- 19 Dec 2024 12:36 PM
Panna News: प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंंस छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, महाविद्यालय में पदस्थ २७ प्राध्यापकों में से १४ दूसरे जिलों के महाविद्यालय में हुए पदस्थ
पन्ना जिले शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय को इसी शैक्षणिक सत्र में प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेन्सी घोषित किया गया था जिसके बाद जिले के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के विकास और बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध होने की उम्मीदें जागृत हुई परंतु जिस महाविद्यालय को चंद माह पहले उत्कृष्ट महाविद्यालय घोषित किया गया था उसी महाविद्यालय में पढ़ाने वाले प्रोफेसरों को लेकर आकाल की स्थिति बन गई है।
- 19 Dec 2024 12:35 PM
Kia Syros को भारत में किया पेश, बुकिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी
साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने आखिरकर आज भारत में अपनी नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी साइरोस (Syros) को लॉन्च कर दिया है। यह एक 7-सीटर एसयूवी है और सोनेट से थोड़ी बड़ी है, जिसमें सेल्टोस से अधिक स्पेस दिया गया है। इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, डुअल- स्क्रीन सेटअप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी अब तक नहीं दी है। इसकी बुकिंग अगले साल जनवरी 2025 से शुरू होगी और इसी के साथ कीमत से पर्दा उठेगा। वहीं इसकी डिलीवरी फरवरी महीने से मिलना शुरू होगी।
- 19 Dec 2024 12:29 PM
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल ने अपनी मांग सुप्रीम कोर्ट में रखने की इच्छा जताई
पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने मेडिकल सहायता लेने से मना कर दिया है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को तुरंत मेडिकल सहायता देने को कहा था। कोर्ट ने कहा कि 20 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता का जीवन अनमोल है। इसे बचाने के लिए राज्य सरकार जरूरी कदम उठाए। उनके साथी किसान भी मेडिकल सहायता का विरोध न करें, न ही डल्लेवाल पर ऐसा करने का दबाव बनाएं।
- 19 Dec 2024 12:27 PM
Jabalpur News: नेशनल पार्कों के साथ भा रहा धुआँधार का वॉटर फॉल और बरगी डैम का क्रूज
नए साल की शुरुआत से पहले ही दिसंबर माह में नेशनल पार्क, स्थानीय पर्यटक स्थल बरगी और भेड़ाघाट सैलानियों से खचाखच भरे नजर आ रहे हैं। हालात अभी से ऐसे बन गए हैं, कि धुआँधार में भीड़ उमड़ रही है। वहीं बरगी में क्रूज का सफर करने के लिए सैलानियों को सुबह से शाम तक का इंतजार करना पड़ रहा है। बाहर से आने वाले पर्यटकों ने तो क्रूज के सफर के लिए डेढ़ माह पहले से ही बुकिंग करा ली है। एमपीटी के आँकड़ों को देखा जाए तो बीते तीन साल में इस वर्ष देश के लगभग हर प्रांत के टूरिस्ट जबलपुर पहुँच रहे हैं।
- 19 Dec 2024 12:19 PM
यूपी के बलिया में कार्यालय गिराए जाने से नाराज भाजपा नेता ने हनुमान चालीसा का किया पाठ
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अतिक्रमण कर बनाए गए अपने शिविर कार्यालय को नगर पालिका प्रशासन द्वारा ढहाए जाने से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
Created On : 19 Dec 2024 2:30 AM