अंतरराष्ट्रीय: कार्यक्रम “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण” मलेशिया में प्रकाशित

कार्यक्रम “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण” मलेशिया में प्रकाशित
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मलेशिया यात्रा के अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने 15 अप्रैल को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में मलाय संस्करण का कार्यक्रम “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण” जारी किया। मलेशिया के राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, मीडिया और शैक्षिक जगतों के 200 से अधिक मेहमानों ने लॉन्च समारोह में भाग लिया।

बीजिंग, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मलेशिया यात्रा के अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने 15 अप्रैल को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में मलाय संस्करण का कार्यक्रम “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण” जारी किया। मलेशिया के राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, मीडिया और शैक्षिक जगतों के 200 से अधिक मेहमानों ने लॉन्च समारोह में भाग लिया।

इस मौके पर मलेशिया के प्रथम उप प्रधानमंत्री जाहिद ने बधाई संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मलेशिया और चीन के बीच बढ़ते सांस्कृतिक और मीडिया आदान-प्रदान और सहयोग का एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। सीएमजी हमेशा देशों के बीच समझ बढ़ाने का पुल और सूत्र है। विश्वास है कि वर्तमान सहयोग से दोनों देशों के बीच दीर्घकालीन मित्रवत संबंध मजबूत होंगे।

वहीं, सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के हवाले से कहा कि चीन और मलेशिया समुद्र पार अच्छे पड़ोसी हैं, समान विचारधारा वाले अच्छे मित्र हैं और साथ मिलकर विकास में अच्छे साझेदार भी हैं।

शन हाईश्योंग ने आगे कहा कि दोनों देशों के नेताओं के नेतृत्व में चीन और मलेशिया ने देशों के बीच पारस्परिक उपलब्धि और समान जीत वाले सहयोग का मॉडल स्थापित किया। सीएमजी के कार्यक्रम “शी चिनफिंग के पसंदीदा ऐतिहासिक उद्धरण” में शी चिनफिंग के अहम भाषण में शामिल क्लासिक उद्धरण चुने गए। यह चीनी सभ्यता और चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण समझने के लिए खिड़की है।

बताया जाता है कि मलाय संस्करण का कार्यक्रम “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण” 15 अप्रैल से मलेशिया के राष्ट्रीय रेडियो और टीवी स्टेशन आदि मुख्य मीडिया में जारी हो चुका है। मलेशिया की कई मीडिया संस्थाओं ने संबंधित रिपोर्टें कीं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story