Kia Grand Carnival इंडिया में स्पॉट, Innova Crysta को देगी पटखनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। KIA की MPV Grand Carnival को हाल ही में गुरुग्राम में देखा गया था। खबर है कि इस कार को टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के प्रतिद्वंदी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। ग्रांड कार्निवाल अपनी 5.11 मीटर की लंबाई, 1.98 मीटर की चौड़ाई, 1.75 मीटर की ऊंचाई और 3.06 मीटर के व्हीलबेस के साथ इनोवा क्रिस्टा से काफी बड़ी है। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में ग्रांड कार्निवाल को 7, 8 और 11 सीट ऑप्शन्स के साथ बेचा जाता है। ये स्पेसियस गाड़ी है . इडिया में बेचीं गयी तो Kia अपने Grand Carnival की प्राइस Toyota Innova Crysta से ऊपर ही रखेगी।
किया की ग्रांड कार्निवाल में एक 2.2 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 3,800 RPM पर अधिकतम 199 BHP का पावर और 1,750-2,750 RPM पर 441 NM का पीक टॉर्क जनरेट करती है। साथ ही ग्रांड कार्निवाल में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। इस MPV में इंटरनेशनल मार्केट में 3.3 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
ग्रांड कार्निवाल भले ही ज्यादा बड़ी, प्रीमियम और पावरफुल हो, इसे इनोवा क्रिस्टा से कड़ी टक्कर मिलेगी। इनोवा क्रिस्टा इंडिया में टोयोटा के लिए सुपरहिट रही है और कस्टमर्स इस MPV पर आंख -मूंद कर भरोसा करते हैं। अपनी भरोसेमंदता, कम्फर्ट और लो मेंटेनेंस के लिए मशहूर इनोवा क्रिस्टा का निर्माण काफी हद तक स्थानीय है। इनोवा से टक्कर लेने लिए किया को अपनी ग्रांड कार्निवाल को भी पूरी तरह से लोकलाइज करना होगा। ग्रांड कार्निवाल के मेंटेनेंस को कम रखने के लिए कंपनी को लोकलाईजेशन का रास्ता अपनाना ही पड़ेगा।
इमेज सोर्स - Gaadiwaadi.com
Created On :   27 May 2018 8:14 AM IST