आगामी बाइक: Yamaha MT-09 बाइक का हाइब्रिड प्रोटोटाइप पेश, जानिए इसमें क्या है खास?

Yamaha MT-09 बाइक का हाइब्रिड प्रोटोटाइप पेश, जानिए इसमें क्या है खास?
  • डिजाइन रेगुलर Yamaha MT-09 की तरह ही है
  • इसका मिड-सेक्शन थोड़ा मोटा दिया गया है
  • इसमें एक नया इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी यामाहा (Yamaha) ने हाल ही में देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल एफजेड-एस एफआई हाइब्रिड (FZ-S Fi Hybrid) को लॉन्च किया था। वहीं अब ​कंपनी ने अपनी पॉपुलर नेकेड स्ट्रीट बाइक एमटी-09 (MT-09) में यामाहा के नए SPHEV (सीरीज-पैरेलल हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल) सिस्टम का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप को पेश किया है। इसका उद्देश्य ICE व्हीकल के एक्सपीरियंस को EV द्वारा पेश किए जाने वाले कार्बन न्यूट्रलिटी के साथ जोड़ना है।

आपको बता दें कि, हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल कारों में लंबे समय से किया जा रहा है, लेकिन यह जल्द ही यामाहा की बाइक में देखने को मिलेगी। यामाहा के SPHEV सिस्टम को सबसे पहले इस साल फरवरी में एक स्कूटर प्रोटोटाइप पर पेश किया गया था। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...

Yamaha MT-09 हाइब्रिड प्रोटोटाइप में क्या खास?

हाइब्रिड MT-09 का डिजाइन रेगुलर Yamaha MT-09 की तरह ही है, हालांकि इसका मिड-सेक्शन थोड़ा मोटा दिया गया है। इंजन-मोटर आर्किटेक्चर के लिए इसमें एक नया इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसे इंजन के ठीक ऊपर लगाया गया है। इसके फ्यूल टैंक में एक ग्रिल दी गई है, जो मोटर के लिए कूलिंग वेंट का काम करता है।

कैसे काम करेगी ये तकनीक?

धीमी गति पर, MT-09 हाइब्रिड एक EV की तरह चलेगी, जिसमें सिर्फ मोटर चार्ज करेगी। हालांकि, जैसे-जैसे गति बढ़ती है, ICE इंजन मोटर से जुड़ जाता है और मोटरसाइकिल को तेज गति से आगे बढ़ाता है। यानि कि इलेक्ट्रिक से हाइब्रिड में स्विच अपने आप होता है। यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सहज टॉर्क-रिच राइडिंग अनुभव के साथ-साथ ICE पावरप्लांट द्वारा पेश की जाने वाली फील और स्पीड को एक साथ लाएगा।

कैसे हैं फीचर्स?

इस बाइक में TFT डैश के साथ एक अतिरिक्त, छोटा LCD कंसोल दिया गया है, जिसे हैंडलबार पर लगाया गया है। इसमें हाइब्रिड सिस्टम में बची हुई चार्जिंग की जानकारी मिलती है। इसकी बैटरी को चार्जिंग पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है, जिसे मोटरसाइकिल के टेल सेक्शन में दिया गया है। इसमें फ्यूल टैंक पर एक बड़ा हीट सिंक भी है और फ्यूल टैंक के नीचे बड़े एयर इनटेक जैसे पैनल हैं।

Created On :   25 April 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story