पावरफुल एसयूवी: 2025 Range Rover Evoque Autobiography भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 69.50 लाख रुपए

- यह दो पावरट्रेन विकल्प के साथ आती है
- इसमें पहली बार प्रीमियम फीचर्स दि गए हैं
- हाइब्रिड तकनीक के साथ दो इंजन विकल्प हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्वामित्व वाली लग्जरी एसयूवी मेकर रेंज रोवर (Range Rover) ने अपनी नई इवोक ऑटोबायोग्राफी (Evoque Autobiography) को लॉन्च कर दिया है। इसमें नए फीचर्स के साथ ही कई सारे बदलाव किए गए हैं।
नई रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी भारत में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69.50 लाख रुपए रखी गई है। एसयूवी दो पावरट्रेन विकल्प के साथ उपलब्ध है।
Range Rover Evoque Autobiography फीचर्स
इस नई एसयूवी में पिक्सेल एलईडी हेडलैम्प, सिग्नेचर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स से लैस, ब्लैक या कोरिंथियन ब्रॉन्ज में कंट्रास्टिंग रूफ फिनिश और पावर्ड टेलगेट अन्य हाइलाइट्स के अलावा 19 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इवोक लाइनअप में पहली बार कई नए प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। केबिन के अंदर हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट्स, हीटेड रियर सीट्स, फ्रंट सीट्स के लिए 14-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और शैडो ग्रे ऐश विनियर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्टीयरिंग कॉलम, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कॉन्फिगर करने योग्य केबिन लाइटिंग जैसे इक्विपमेंट दिए गए हैं।
नई इवोक में 11.4 इंच का हाई-डेफिनिशन टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसे पिवी प्रो कनेक्टेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए ऑपरेट किया जाता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग फीचर्स, मेरिडियन ऑडियो, पावर सॉकेट पैक 2 और AM/FM रेडियो इंटीग्रेशन के अलावा ग्राहकों को टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इंट्रूजन सेंसर, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी और सपोर्ट सिस्टम भी दिए गए हैं।
इंजन और पावर
नई इवोक ऑटोबायोग्राफी में हाइब्रिड तकनीक के साथ दो इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसमें P250 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, जो कि 184 किलोवाट की पावर और 365 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा D200 माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो कि 150 किलोवाट की पावर और 430 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
Created On :   28 April 2025 6:01 PM IST