न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर: Bajaj Chetak 3503 भारत में हुआ लॉन्च, एक्स- शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए

- 3501 वेरिएंट से करीब 20,000 रुपए तक सस्ता है
- Chetak 3503 को चार रंगों में पेश किया गया है
- बैटरी फुल चार्ज पर 151 किमी तक की रेंज मिलेगी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज (Bajaj) ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak) के सबसे किफायती वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने चेतक 3503 (Chetak 3503) को बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपए रखी गई है। देखा जाए तो यह कीमत इसके 3501 वेरिएंट से करीब 20,000 रुपए तक कम है।
बजाज चेतक 3503 को चार रंगों- इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट और मैट ग्रे में पेश किया गया है। आपको बता दें कि, कंपनी इसकी बुकिंग लॉन्च होने से पहले ही शुरू कर चुकी है। वहीं, इसकी डिलीवरी कुछ शहरों में मई 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस स्कूटर की खूबियां...
Chetak 3503 में क्या खास?
यह 35 सीरीज का सबसे सस्ता वेरिएंट है। हालांकि, टॉप वेरिएंट में दिए जाने वाले TFT कंसोल की जगह इसमें गोल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल का यूज किया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल मैनेजमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसके अलावा स्कूटर में हिल होल्ड असिस्ट, दो राइड मोड (इको और स्पोर्ट) और ऑल-एलईडी लाइटिंग फीचर मिलता है।
किफायती स्कूटर में नहीं हैं ये फीचर्स
बजाज ने अपने किफायती स्टूटर में बाकी मॉडल की तुलना में कुछ फीचर्स को हटा दिया है। Chetak 3503 में फ्रंट डिस्क ब्रेक नहीं मिलता है। इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट डिस्क ब्रेक भी नहीं दिया गया है। हालांकि, नई 35 सीरीज का हिस्सा होने के कारण, नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ नया चेसिस मिलता है और चेतक की मेटल बॉडी भी पैकेज का हिस्सा है।
बैटरी और रेंज
Chetak 3503 में 3.5kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसमें दी गई बैटरी फुल चार्ज पर 151 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। इसकी बैटरी को 0-80% तक चार्ज होने में लगभग 3 घंटे और 25 मिनट लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा है।
Created On :   29 April 2025 9:30 PM IST