राज्यपाल मलिक के न्यौते पर राहुल बोले- 'विमान नहीं, बस लोगों से मिलने की छूट दें ',
- मुझे विमान नहीं बस लोगों से मिलने की आजादी दीजिए- राहुल गांधी
- राज्यपाल सत्यपाल मलिक के न्यौते पर राहुल गांधी का जवाब
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के न्यौते को स्वीकार कर लिया है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ""प्रिय राज्यपाल मलिक, आपके विनम्र निमंत्रण पर मैं विपक्षी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर जम्मू कश्मीर व लद्दाख की यात्रा पर जाउंगा। उसके लिए हमें हमें एक विमान की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कृपया हमे वहां रह रहे लोगों, नेताओ और हमारे सैनिकों से मिलने और घूमने की आजादी दे दें.""
Dear Governor Malik,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) 13 अगस्त 2019
A delegation of opposition leaders I will take you up on your gracious invitation to visit JK and Ladakh.
We won’t need an aircraft but please ensure us the freedom to travel meet the people, mainstream leaders and our soldiers stationed over there. https://t.co/9VjQUmgu8u
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कश्मीर में हिंसा की खबर होने संबंधी टिप्पणी के बारे में कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को घाटी का दौरा कराने और जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए वह विमान भेजेंगे। मलिक ने कहा था कि मैंने राहुल गांधी को यहां आने के लिए न्यौता दिया है। मैं आपके लिए विमान भेजूंगा ताकि आप स्थिति का जायजा लीजिए और तब बोलिए। आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और आपको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए। बता दें कि राज्यपाल कश्मीर में हिंसा संबंधी कुछ नेताओं के बयान के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
Created On :   13 Aug 2019 2:35 PM IST