राहुल के बदले सुर, कहा- कश्मीर आतंरिक मामला, पाक फैला रहा है हिंसा
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया
- ट्वीट कर कहा
- कश्मीर भारत का आंतरिक मसला
- पाकिस्तान को हस्तक्षेप करने नहीं दिया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर केन्द्र की मोदी सरकार का विरोध कर रहे है कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सुर बदल गए हैं। कांग्रेस पार्टी भी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। राहुल ने सरकार विरोधी रुख में नरमी लाते हुए आज साफ किया कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या किसी दूसरे देश के दखल देने की कोई जगह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में हिंसा पाकिस्तान प्रयोजित है। हाल ही में राहुल गांधी श्रीनगर एयरपोर्ट पर कहा था कि सरकार देश की जनता से झूठ बोल रही है कश्मीर में स्थिति समान्य नहीं है और वहां पर हिंसा भड़क रही है।
I disagree with this Govt. on many issues. But, let me make this absolutely clear: Kashmir is India’s internal issue there is no room for Pakistan or any other foreign country to interfere in it.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2019
हर मसले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी ने कश्मीर मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, मैं कई मामलों पर सरकार के साथ असहमत होता हूं लेकिन यह साफ कह देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश के इस मामले में हस्तक्षेप करने की कोई गुंजाइश नहीं है। कश्मीर में हिंसा है और इस हिंसा को भड़काने में पाकिस्तान का योगदान है।
There is violence in Jammu Kashmir. There is violence because it is instigated and supported by Pakistan which is known to be the prime supporter of terrorism across the world.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2019
कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल ने कहा, जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से इसे भड़काया और समर्थन किया जा रहा है, जिसकी पहचान दुनियाभर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश की रही है।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कश्मीर मुद्दे पर कहा, हमने कुछ रिपोर्ट्स पढ़ी हैं जिनमें कहा गया कि पाकिस्तान सरकार कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र पहुंची है और पाकिस्तान की ओर से झूठ फैलाने के लिए और अपने झूठ को साबित करने के लिए राहुल गांधी का नाम जबरन घसीटा जा रहा है।
Randeep Singh Surjewala, Congress: We"ve noticed reports citing an alleged petition moved by Pakistani Govt in United Nations on JK, wherein the name of Rahul Gandhi has been mischievously dragged to justify the pack of lies deliberate misinformation being spread by Pakistan. pic.twitter.com/URxLZVT1HZ
— ANI (@ANI) August 28, 2019
सुरजेवाला ने सफाई देते हुए कहा, हम बताना चाहेंगे कि किसी को भी इस बारे में शक नहीं होना चाहिए कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का हिस्सा थे और हमेशा रहेंगे। पाकिस्तान की ओर से कितने भी झूठ बोले जाएं, कितनी भी झूठ फैलाएं जाएं, यह सच कभी नहीं बदल सकता।
Randeep Singh Surjewala, Congress: Let no one in the world be in doubt that Jammu, Kashmir and Ladakh were, are and shall always remain an integral part of India. No amount of diabolical deception by Pakistan shall change this irrevocable truth. https://t.co/f2ISellS2v
— ANI (@ANI) August 28, 2019
बता दें कि, राहुल गांधी ने शनिवार को विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर का दौरा करने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कहा था, इससे संकेत मिलता है कि घाटी में हालात सामान्य नहीं हैं। राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के 12 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरते ही रोक लिया गया था और दूसरी ही फ्लाइट से वापस भेज दिया गया था।
The govt is saying everything is okay here everything is normal. If everything is normal why are we not allowed out?: Shri @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) August 24, 2019
Was it not Governor Satya Pal Malik that invited Mr. Gandhi to come to JK and assess the situation for himself? #RahulGandhiWithJnK pic.twitter.com/jneIkpOJve
श्रीनगर से दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी ने मीडिया को बताया था कि कुछ दिनों पहले राज्यपाल ने उनको जम्मू-कश्मीर आने के लिए आमंत्रित किया था और उन्होंने उनके आमंत्रण को स्वीकार किया था। हम लोगों का हालचाल लेना चाहते थे लेकिन हमें एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। राहुल ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा था, हमारे साथ जो प्रेस के लोग थे, उनके साथ बदसलूकी की गई और उनको पीटा गया। इससे जाहिर है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं।
Created On :   28 Aug 2019 9:53 AM IST