दिल्ली: आडवाणी और जोशी से मिले मोदी-शाह, घर पहुंच कर लिया आशीर्वाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की। मोदी-शाह ने दोनों नेताओं के घर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। पीएम ने चुनाव में जीत का श्रेय भी आडवाणी और जोशी को दिया।
#WATCH Prime Minister #NarendraModi met senior BJP leaders LK Advani and Murli Manohar Joshi, in Delhi, earlier today. pic.twitter.com/31hURsc6Mj
— ANI (@ANI) May 24, 2019
मोदी ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने सबसे पहले लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं आज आडवाणी जी से मिला। आडवाणी जैसे नेताओं के कारण ही आज बीजेपी की जीत संभव हो पाई है, क्योंकि उनके जैसे महान लोगों ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों को एक नई विचारधारा दी।
Called on respected Advani Ji. The BJP’s successes today are possible because greats like him spent decades building the party and providing a fresh ideological narrative to the people. pic.twitter.com/liXK8cfsrI
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
आडवाणी से मिलने के बाद पीएम मोदी और शाह मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जोशी से मिलने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया- मुरली मनोहर जोशी एक स्कॉकलर नेता हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने हमेशा बीजेपी को मजबूत बनाने का काम किया और मेरे सहित कई कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। आज सुबह उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
Dr. Murli Manohar Joshi is a scholar and intellectual par excellence. His contribution towards improving Indian education is remarkable. He has always worked to strengthen the BJP and mentor several Karyakartas, including me.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
Met him this morning and sought his blessings. pic.twitter.com/gppfDt7KiB
वहीं जोशी ने कहा- मोदी और शाह आशीर्वाद लेने आए थे। यह फलदायी पेड़ जनता के लिए स्वादिष्ट हो ऐसी कामना करता हूं। बीजेपी को करिश्माई जीत मिली, मोदी-शाह ने अच्छा काम किया। जोशी ने ये भी कहा कि, देश के सामने एक मजबूत सरकार बनाने की आवश्यकता पूरा देश महसूस कर रहा था। बीजेपी पार्टी और मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं था। विपक्ष अपनी मनचाही कहानी लोगों को सुना नहीं पाया। मैं जो करता रहा हूं, वही करता रहूंगा। पार्टी क्या करना चाहती है, वह पार्टी अध्यक्ष तय करेंगे।
बीजेपी ने अकेले 303 सीटों पर हासिल की जीत
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है। बीजेपी ने अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, एनडीए ने 351 सीटों पर कब्जा किया है। इतिहास में पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने अपने दम पर 300 का आंकड़ा छुआ है। इससे पहले 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं।
Created On :   24 May 2019 11:47 AM IST