आज आठवें महीने की 8 तारीख को रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
- पीएम नरेंद्र मोदी आज राज 8 बजे देश को संबोधित करेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 अगस्त) रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। टीवी पर इसका प्रसारण होगा। पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और पुनर्गठन बिल पर सरकार का पक्ष रख सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।
Prime Minister Shri @narendramodi will be addressing the nation at 8 PM today.
— PMO India (@PMOIndia) August 8, 2019
हालांकि इससे पहले पीएम मोदी रेडियो के जरिए शाम 4 बजे देश को संबोधित करने वाले थे, बाद में इसमें बदलाव किया गया। आकाशवाणी के ट्विटर में जानकारी दी गई थी कि पीएम शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। बाद में ये ट्वीट हटा दिया गया।
Prime Minister Narendra Modi"s address to the nation will be a television broadcast and will be played out at 8 PM. https://t.co/QtwKLfnOCX
— ANI (@ANI) August 8, 2019
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पीएम मोदी पहली बार देश को संबोधित करेंगे। पीएम आकाशवाणी पर देश को संदेश देंगे। गौरतलब है कि, पिछली बार पीएम मोदी ने 27 मार्च को देश को उस वक्त संबोधित किया था, जब भारत ने एंटी-सैटलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण करते हुए एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया था। उस वक्त देश में आचार संहिता लागू थी और 11 अप्रैल से 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने थे।
All India Radio has deleted its tweet about the address of PM Narendra Modi to the nation through its platform, today. pic.twitter.com/H5cvJ1Tf9i
— ANI (@ANI) August 8, 2019
पीएम का यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से उनके औपचारिक संबोधन में कुछ ही दिन बचे हैं। संसद ने 5 अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने वाला विधेयक भी पारित हो गया है।
Created On :   8 Aug 2019 11:48 AM IST