69 साल के हुए 'नमो', शाह-सोनिया-ममता समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
- अमित शाह से लेकर मंत्रियों
- कार्यकर्ताओं और विपक्षी दलों के नेताओं ने दी बधाई
- आज 69वें जन्मदिन पर उन्हें देशभर से मिली शुभकामनाएं
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें देशभर से बधाइयां मिलीं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का बर्थडे ट्रेंड कर रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर तमाम मंत्रियों, बीजेपी नेता-कार्यकर्ता और विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी।
मां भारती के सच्चे सपूत और करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा परिवार की तरफ से जन्मदिवस की कोटि-कोटि शुभकामनाएं। #HappyBdayPMModi pic.twitter.com/GdAyhf4RRi
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। मोदी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।
विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2019
मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबी उम्र की कामना की।
Congress President Smt Sonia Gandhi has extended her greetings to Prime Minister, Shri Narendra Modi on his Birthday.
— Congress (@INCIndia) September 17, 2019
She wished him a healthy, happy and long life.
बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया गया, राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी राजनेता और देश के यशस्वी प्रधानसेवक मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी राजनेता और देश के यशस्वी प्रधानसेवक श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyBdayPMModi pic.twitter.com/UMitzHmEM5
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि हम मिलकर नेपाल-भारत द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करते जाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाल जीवन और दीर्घायु की कामना करता हूं।
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) September 17, 2019
मुझे पूरा विश्वास है कि हम मिलकर नेपाल-भारत द्विपक्षीय संबंधोंको और अधिक मजबूत करते जाएंगे।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, पीएम मोदी की अगुवाई में एक नया इंडिया बन रहा है, जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक है।
Heartfelt birthday wishes to our Prime Minister @narendramodi. Your leadership in building a #NewIndia has been an inspiration to all of us. Pray for your long and healthy life as we all work together towards achieving this vision.#HappyBdayPMModi
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 17, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुए लिखा, पीएम मोदी की अगुवाई में दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है और भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है।
Greetings and warm wishes to PM Shri @narendramodi on his birthday. He has been instrumental in building and strengthening India’s position in the comity of nations. His visionary leadership has helped India in scaling new heights of glory. I pray for his good health long life.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 16, 2019
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बर्थडे विश देते हुए लिखा, "आज मैं 130 करोड़ देशवासियों के साथ पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देता हूं। वह एक स्टेट्समैन, निर्णायक नेता और हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। हम न्यू इंडिया के उनके विजन को हासिल करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।
Today, I join 130 crore fellow citizens in wishing PM @NarendraModi ji on his birthday. He is a statesman, decisive leader, and an inspiration for all of us. We are committed to achieving his vision of building a ‘New India’. I pray for his long and healthy life. #HappyBdayPMModi
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 16, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।
Birthday greetings to Prime Minister @narendramodi ji
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 17, 2019
প্রধানমন্ত্রী নরেন্দ্র মোদিজী কে জন্মদিনের শুভেচ্ছা
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, गुजरात की समग्र जनता की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके कुशल नेतृत्व से राष्ट्र निरंतर नई ऊंचाइयां प्राप्त करे।
गुजरात के सपूत और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को गुजरात की समग्र जनता की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके कुशल नेतृत्व से राष्ट्र निरंतर नई ऊंचाइयां प्राप्त करे।#HappyBdayPMModi pic.twitter.com/KXpE4yTc7x
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) September 17, 2019
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
Warm birthday wishes to Prime Minister @narendramodi ji. May you be blessed with a long and healthy life.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) September 17, 2019
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी।
Warmest birthday greetings to our hon"ble Prime Minister Shri @narendramodi ji. Wishing him a long, healthy successful life ahead in the service of the Nation.
— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) September 17, 2019
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बधाई देते हुए लिखा, पीएम मोदी ने अपने नेतृत्व कौशल के चलते विश्व में भारत की एक अलग पहचान कायम की। ग्रामोदय से भारत उदय तक, आयुष्मान भारत से किसान सम्मान निधि तक, धारा 370 से तीन तलाक की कुप्रथा हटाने तक आपके हर निर्णय ने भारत और भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है।
PM Shri @narendramodi ji’s decisions bear a fragrance of change progress. Be it the abrogation of Article 370, reversing Triple Talaq, Kisan Samman Nidhi or recent economic reforms - at the heart of it all always rests the good of his people and the nation. #HappyBdayPMModi
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 17, 2019
Created On :   17 Sept 2019 9:11 AM IST