लाहौर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए गए नवाज शरीफ और मरियम, समर्थकों ने की पत्थरबाजी

- एवेनफील्ड केस में नवाज को 10 साल और मरियम को 7 साल कैद की सजा सुनाई गई है
- पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शुक्रवार को लाहौर पहुंचे।
- लाहौर एयरपोर्ट पर दोनों को ACB की टीम ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करते ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया। फ्लाइट ने एयरपोर्ट पर करीब 08.45 पर लैंडिग की। इसके आंधे घंटे बाद तकरीबन 09.25 पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ACB के दर्जनों अधिकारी फ्लाइट के लैंड होते ही प्लेन में चढ़ गए और बाकी पेसैंजर्स को प्लेन से उतरने के लिए कहा। ACB के अधिकारियों के साथ FIA का तीन सदस्यीय दल भी था, जिसनें दोनों के पासपोर्ट जब्त कर लिये। नवाज और मरियम को या तो अब आदिलिया जेल भेजा जाएगा या अतौक जेल भेजा जाएगा।
#WATCH Nawaz Sharif and Maryam Nawaz have been arrested upon landing in Lahore from Abu Dhabi pic.twitter.com/W95bR4rkYp
— ANI (@ANI) July 13, 2018
इधर लाहौर में नवाज के समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी है। नवाज और मरियम की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे लाहौर में प्रदर्शन हो रहे हैं। लाहौर एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंचे हजारों PML-N कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूरे लाहौर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
#WATCH PML-N workers head towards Lahore airport ahead of Nawaz Sharif"s arrival. #Pakistan pic.twitter.com/td2IZypLSK
— ANI (@ANI) July 13, 2018
Lahore: Police detains PML-N supporters who were on their way to Lahore airport ahead of Nawaz Sharif"s arrival #Pakistan pic.twitter.com/pgckzVM8lD
— ANI (@ANI) July 13, 2018
गौरतलब है कि नवाज शरीफ अपनी पत्नी कुलसुम के इलाज के सिलसिले में लंदन गए हुए थे। शुक्रवार यानी आज वो पाकिस्तान वापस लौटे हैं। वापसी से पहले ही उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि "मैं अपनी बीमार पत्नी को अल्लाह के भरोसे छोड़कर वतन वापस लौट रहा हूं। मुझे मालूम है कि पाकिस्तान में मुझे सीधा जेल ले जाएंगे लेकिन ये कुर्बानी मैं आवाम के लिए दे रहा हूं।"
#WATCH: On-board a flight to UAE"s Abu Dhabi International Airport, Nawaz Sharif says, "Pakistani qaum ko batana chahta hoon ki main ye aapke liye kar raha hoon. Ye kurbaani main aapki naslon ke liye de raha hoon." He his daughter have now left from the airport for #Pakistan. pic.twitter.com/mtY6ingnDQ
— ANI (@ANI) July 13, 2018
अपने वतन वापस लौट रहे 68 वर्षीय नवाज शरीफ ने कहा था कि वह जेल की परवाह किए बगैर लौट रहे हैं। वह इस बात को लेकर दुखी हैं कि वह अपनी बीमार पत्नी को वेंटीलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) पर छोड़ कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह वोट को सम्मान देने के वादे को पूरा करने के लिए लौट रहे हैं।
Nawaz Sharif his daughter Maryam Nawaz Sharif have landed at UAE"s Abu Dhabi International Airport. Their further destination, whether they will be taken to Islamabad or Lahore in Pakistan, is not known yet. pic.twitter.com/DOGPRKC0D3
— ANI (@ANI) July 13, 2018
"Told my kids to be brave in the face of oppression. But kids will still be kids. Goodbyes are hard, even for the grownups," tweeted Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) leader Maryam Nawaz Sharif. She will be arrested by NAB at UAE"s Abu Dhabi Airport later this morning pic.twitter.com/KQJy1bCFsJ
— ANI (@ANI) July 13, 2018
गौरतलब है कि पनामा पेपर लीक के बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे। कुछ ही दिन पहले इन्हीं में से तीन मामलों में से एक (एवेनफील्ड संपत्ति मामला) में उन्हें एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई थी। इस मामले में उनकी बेटी मरियम को भी कोर्ट ने 7 साल जेल की सजा सुनाई थी।
Created On :   13 July 2018 8:10 AM IST